डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय सेना ने पहली बार विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में लगाया मोबाइल टावर

© Photo : X (former Twitter)/@BSNLCorporateIndian Army installs first ever mobile tower at Siachen Glacier
Indian Army installs first ever mobile tower at Siachen Glacier - Sputnik भारत, 1920, 13.10.2023
सब्सक्राइब करें
भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने एक्स पर साझा करते हुए बताया कि उन्होंने विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर पहली बार मोबाइल टावर लगाया है।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारतीय सेना ने मिलकर इस काम को अंजाम दिया है। भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने एक्स पर मोबाइल टावर की कुछ तस्वीरों के साथ यह खबर साझा की।

"सियाचिन वॉरियर्स ने BSNL के सहयोग से 15,500 फीट से अधिक ऊंचाई पर नियुक्त सैनिकों के लिए मोबाइल संचार का विस्तार करने के लिए 06 अक्टूबर को सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र की अग्रिम चौकियों पर पहली बार BSNL बीटीएस की स्थापना की," फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के आधिकारिक हैंडल से लिखा गया।

© Photo : X (former Twitter)/@BSNLCorporateIndian Army installs first ever mobile tower at Siachen Glacier
Indian Army installs first ever mobile tower at Siachen Glacier - Sputnik भारत, 1920, 13.10.2023
Indian Army installs first ever mobile tower at Siachen Glacier
वहीं भारत सरकार में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने भी मोबाइल टावर के लगने पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि BSNL ने सियाचिन वॉरियर्स के साथ मिलकर सियाचिन ग्लेशियर पर पहला मोबाइल टावर स्थापित किया है।
आगे उन्होंने BSNL और सियाचिन वॉरियर्स को बधाई देते हुए लिखा कि अब हमारे हीरो अपनी सुविधानुसार अपने प्रियजनों से बात कर सकते हैं।
विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर 1980 के दशक के आरंभ से पाकिस्तान और भारत के प्रतिद्वंद्वी सैनिक एक-दूसरे के सामने नियुक्त हैं।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала