Explainers
पेचीदा कहानियाँ सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन कभी कभी वे समझने के लिए मुश्किल और समय बर्बाद करनेवाले हो सकते हैं, और समय का मतलब पैसा है, तो आइए हमारे साथ अपना पैसा और समय बचाइए। दुनिया के बारे में हमारे साथ जानें।

क्रिकेट विश्व कप के पाँच सबसे रोमांचक मुकाबले कौन से हैं?

© AP Photo / Eranga JayawardenaIndia's Rohit Sharma, right, congratulates Shubman Gill for scoring a half century during the Asia Cup cricket match between India and Nepal in Pallekele, Sri Lanka on Monday, Sep. 4.
India's Rohit Sharma, right, congratulates Shubman Gill for scoring a half century during the Asia Cup cricket match between India and Nepal in Pallekele, Sri Lanka on Monday, Sep. 4. - Sputnik भारत, 1920, 31.10.2023
सब्सक्राइब करें
भारत में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप के मौके पर Sputnik India आज आपको अब तक खेले गए सभी विश्व कप मैचों में से 5 ऐसे मैच लेकर आया है, जिनके बारे में जानकार आप अपने दांतों तले उंगलियाँ दबा लेंगे।
भारत में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप की तस्वीर अभी भी साफ नहीं है कि कौन सी चार टीमें सेमी फाइनल में जाएंगी। एक तरफ सभी टीमें आपस में जदोजहद कर रही हैं, वही भारत अभी भी इस टूर्नामेंट में अजेय बना हुआ है और यह अपने सभी मैच जीतकर अंक तालिका में पहले पायदान पर बना हुआ है।
किसी भी खेल में कुछ भी कहना संभव नहीं होता जब तक उसका नतीजा न निकले। ऐसा कुछ देखने को मिलता है दक्षिण एशिया के सबसे प्रसिद्ध खेल क्रिकेट में। क्रिकेट के 100 साल से अधिक के इतिहास में ऐसे कई मौके आए जब मैच के नतीजे के लिए मैच की आखिरी गैद का इंतजार करना पड़ा।
अगर विश्व कप की बात करें तो चुनिंदा मौकों पर कुछ टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें एक समय लगा कि एक पक्ष आसानी से जीत हासिल कर लेगा, लेकिन अचानक मैच में सब दृश्य बदल गया और सामने वाली टीम जीत गई। ऐसे ही कुछ रोमांचक मैच हैं जिनके बारे में जितनी भी चर्चा की जाए, वह कम होगी।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया (विश्व कप-1987)

1987 में रिलायंस विश्व कप के नाम से खेला गया यह टूर्नामेंट पहली बार इंग्लैंड के बाहर भारत और पाकिस्तान ने सह मेजबान के तौर पर आयोजित किया था। ग्रुप स्टेज में विश्व कप का दूसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तमिलनाडु में चेन्नई के चेपक स्टेडियम में हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया ने जोफ मार्श के 141 गेंद खेल कर बनाए गए 110 रनों की बदौलत 270 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, वहीं भारत ने भी धमाकेदार जवाब देते हुए लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया।
भारत की तरफ से के श्रीकांत और नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रमशः 70 और 73 रन बनाए लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे और मैच की एक गेंद शेष रहते भारत की पूरी टीम 269 पर ढेर हो गई, जिससे भारत इस मैच को 1 रन से हार गया।
इस मैच में सबसे उम्दा प्रदर्शन के लिए जोफ मार्श को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका (विश्व कप-1999)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा 1999 में आयोजित सातवां क्रिकेट विश्व कप मुख्य रूप से इंग्लैंड में खेला गया। हालंकि, कुछ मैच स्कॉटलैंड, आयरलैंड, वेल्स और नीदरलैंड में भी खेले गए। इस विश्व कप का सेमी फाइनल अपने आप में बहुत खास था। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं रख पाई और उनकी पूरी टीम 213 रन ही बना सकी।

दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और एक समय लगा कि वह मैच जीत जाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया जिसकी वजह से अफ्रीका थोड़ी मुश्किल में आा गई। लेकिन धीरे-धीरे यह मैच उस समय रोमांचक हो गया जब यह आखिरी ओवर में पहुंच गया।

लेकिन दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी आखिरी ओवर में आउट हो गए और यह टीम केवल 21 रन बना सकी, जिसकी वजह से यह मैच टाई हो गया और रन ओसात के आधार पर ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया। इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए शेन वार्न को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
© AP Photo / Eranga JayawardenaNepals' team members congratulate India's Rohit Sharma and Shubman Gill for their 10 wickets win in the Asia Cup cricket match between India and Nepal in Pallekele, Sri Lanka on Monday, Sep. 4.
Nepals' team members congratulate India's Rohit Sharma and Shubman Gill for their 10 wickets win in the Asia Cup cricket match between India and Nepal in Pallekele, Sri Lanka on Monday, Sep. 4. - Sputnik भारत, 1920, 30.10.2023
Nepals' team members congratulate India's Rohit Sharma and Shubman Gill for their 10 wickets win in the Asia Cup cricket match between India and Nepal in Pallekele, Sri Lanka on Monday, Sep. 4.

भारत vs इंग्लैंड (विश्व कप-2011)

2011 में विश्व कप भारत, श्रीलंका और पहली बार बांग्लादेश में खेला गया था। भारत और इंग्लेंड के बीच इस विश्व कप के दौरान एक रोमांचक मैच खेला गया था। इस मैच में भारत ने बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए 338 रन बनाए जिसमें दुनिया के सबसे उम्दा खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर ने शानदार 120 रन की पारी खेली।

भारत की पारी के बाद सभी को लगा कि भारत इस मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन इंग्लैंड ने भारत को जवाब दिया और उनके खिलाड़ी एंड्रयू स्ट्रॉस ने 158 रन बनाए, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 50 ओवर में भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य की बराबरी की, जिसकी वजह से यह मैच टाई हो गया।

न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका (विश्व कप-2015)

ICC द्वारा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किए गए इस विश्व कप में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मैच बारिश से प्रभावित रहा, इसके कारण दोनों टीमों को 43-43 ओवर खलने को मिले। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेते हुए 43 ओवर में 281 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया।
वहीं न्यूजीलैंड ने एक गेंद शेष रहते हुए डकवार्थ लेविस से बढ़े लक्ष्य को हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्रांट एलीयट ने 84 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड (विश्व कप फाइनल-2019)

ICC द्वारा इंग्लैंड में आयोजित किया गया यह विश्व कप बहुत खास रहा, क्योंकि इसके फाइनल मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। इस मैच को अब तक सबसे रोमांचक वनडे मैच कहा जा सकता है।

न्यूजीलैंड ने 2019 के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए। जवाब में इंग्लेंड की हालत कुछ खास नहीं रही और एक समय उन्होंने 24 ओवर अपने 4 विकेट खोकर 86 रन बनाए थे। क्रिकेट पंडितों ने इन परिस्थियों को देखे हुए बताया कि न्यूजीलैंड इस मैच को आसानी से जीत लेगी। लेकिन तभी बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने 110 रन की निर्णायक साझेदारी की, जिसके बाद इंग्लेंड मैच में वापस आ गया।

लेकिन न्यूजीलैंड ने एक बार फिर वापसी की और बटलर को आउट कर दिया, जिसके बाद इंग्लैंड का स्कोर 49 ओवर में 8 विकेट खोकर 227 रन हो गया। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे और तभी स्टोक्स ने एक शानदार छक्का लगा दिया, जिसके बाद एक अनजाने शॉट की वजह से गेंद स्टोक्स के बल्ले से टकराकर अतिरिक्त छह रन के लिए सीमा रेखा के पार चली गई।
अब इंग्लैंड को आखिरी दो गेंदों पर तीन रन चाहिए थे, लेकिन इंग्लैंड ने दो रन बनाकर लक्ष्य की बराबरी कर ली, जिसके बाद सुपर ओवर हुआ और उसमें भी दोनों टीमों के रन बराबर रहे और सुपर ओवर भी टाई हो गया। फिर, बाद में सबसे ज्यादा चौके लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।
Google News पर Sputnik India को फ़ॉलो करें!
Дети во время игры в крикет в деревне Tankari Bandar к югу от штата Гуджарат  - Sputnik भारत, 1920, 28.09.2023
फ़ोटो गेलरी
भारत में क्रिकेट का जुनून
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала