राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

कतर में आठ नौसैनिकों की मौत की सजा के मामले में भारत सरकार ने की अपील दायर

© AFP 2023 KARIM JAAFARIndian Navy Warship INS Kolkata arrives at Hamad Port during the Doha International Maritime Defence Exhibition & Conference (DIMDEX) in the Qatari capital Doha on March 20, 2022.
Indian Navy Warship INS Kolkata arrives at Hamad Port during the Doha International Maritime Defence Exhibition & Conference (DIMDEX) in the Qatari capital Doha on March 20, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 09.11.2023
सब्सक्राइब करें
कतर की जेल में बंद भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा सुनाए जाने के संबंध में भारत ने अपील फाइल कर दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया को संबोधित करते हुआ कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत एक अपील फाइल कर दी गई है, और भारत क़तर के अधिकारियों के साथ संपर्क में है।

"कानूनी प्रक्रिया के तहत एक अपील फाइल की गई है। हम भी कतर के अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं, और जरूरत के हिसाब से हम उन्हें कानूनी और कॉन्सुलर एक्सेस देते रहेंगे," अरिंदम बाग़ची ने कहा।

कतर की अदालत द्वारा दिए गए निर्णय के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि कतर की अदालत द्वारा पास किया गया निर्णय गोपनीय है और इसे कानूनी टीम से साझा किया गया है।
"7 नवम्बर को भी हमारे दूतावास को कॉन्सुलर एक्सेस मिला जब वे 8 लोगों से मिले। हम उनके परिवार जनों के साथ भी संपर्क में हैं। यह बहुत संवेदनशील है और किसी भी तरह का अनुमान न लगाए," विदेश मंत्रालय के प्रवता के कहा।
इससे पहले भारत सरकार में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर में मौत की सजा पाए आठ नौसैनिकों के परिवारों के सदस्यों से मुलाकात कर कहा कि सरकार इस मामले को सर्वोच्च महत्व के साथ आगे बढ़ा रही है।
Indian Foreign Minister S. Jaishankar addresses a press conference at the end of the Shanghai Cooperation Organization (SCO) council of foreign ministers' meeting, in Goa, India, Friday, May 5, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 30.10.2023
विश्व
कतर में फंसे 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों के परिवारों से जयशंकर ने की मुलाकात
पिछले महीने कतर की एक अदालत ने आठ भारतीयों को मौत की सजा सुनाई, जो भारतीय नौसेना से सेवानिवृत हैं। यह सभी पिछले साल 2022 में अघोषित अपराध के आरोप में गिरफ्तार किए गए जब वे सभी एक निजी कंपनी के लिए काम कर रहे थे।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала