डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

गणतंत्र दिवस 2024 पर पूर्वोत्तर भारत की ऑल-गर्ल बैंड पहली बार NCC में हिस्सा लेगी

© Zvezda TV/ScreenshotStudents of the Indian National Cadet Corps in St. Petersburg, Russia
Students of the Indian National Cadet Corps in St. Petersburg, Russia - Sputnik भारत, 1920, 04.01.2024
सब्सक्राइब करें
केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस बार NCC गणतंत्र दिवस शिविर में 13 से 15 वर्ष की लड़कियां सम्मिलित होंगी। यह दर्शाता है कि NCC की पहुंच भारत के अलग अलग कोनों तक है।
भारत में इस बार का गणतंत्र दिवस विशेष होने जा रहा है क्योंकि यह इतिहास में पहली बार होगी जब देश के पूर्वोत्तर से 45 लड़कियों का एक बैंड 26 जनवरी को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) गणतंत्र दिवस शिविर 2024 में भाग लेगा।
डायरेक्टर जनरल (डीजी) NCC लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से 907 लड़कियों सहित 2,274 कैडेट एक महीने तक चलने वाले शिविर में भाग ले रहे हैं। इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 122 और उत्तर पूर्व के 177 कैडेट सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (YEP) के अंतर्गत 25 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भी शिविर का हिस्सा होंगे।
गणतंत्र दिवस शिविर का उद्देश्य राष्ट्र की समृद्ध परंपराओं से परिचित कराना और कैडेटों की मूल्य प्रणाली को सुदृढ़ करना है। इसका उद्देश्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना और विविधता में एकता को मजबूत करना है।
आशा की जा रही है कि देश के उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित गणमान्य व्यक्ति NCC शिविर का दौरा करेंगे।
डीजी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 39 एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें दो वाइब्रेंट ग्राम क्षेत्र शिविर, तीन डीआरडीओ शिविर और एक एयरोस्पेस शिविर शामिल हैं।
Russian cadets in India - Sputnik भारत, 1920, 28.01.2023
भारत-रूस संबंध
NCC की 75वीं वर्षगांठ पर परेड में शामिल 18 देशों में से रूस के कैडेटों ने भी भाग लिया
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала