डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय वायुसेना को मिल सकते हैं हवा में ईंधन भरने वाले और टोही विमान: रिपोर्ट

© AP Photo / Manish SwarupIndian Air Force C17 Globemaster, bottom, with fighter aircraft Su30 fly past during Republic Day parade rehearsals, in New Delhi, India, Friday, Jan. 20, 2023.
Indian Air Force C17 Globemaster, bottom, with fighter aircraft Su30 fly past during Republic Day parade rehearsals, in New Delhi, India, Friday, Jan. 20, 2023.  - Sputnik भारत, 1920, 07.02.2024
सब्सक्राइब करें
किसी भी देश की वायुसेना के लिए हवा में ईधन भरने की क्षमता उसके विमानों को अधिक दूरी तक जाकर काम करने में सक्षम बनाती है।
ET की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय भारतीय वायुसेना के लिए हवा में ईंधन भरने वाले छह नए विमानों का अधिग्रहण करने पर विचार कर रहा है, जिनके लिए 10000 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इसके अलावा मंत्रालय खुफिया जानकारी इकट्ठा करने वाले तीन विमानों को लाने की भी योजना बना रहा है, जिसकी मदद से देश में सेंसर प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों का विकास किये जाने की संभावना है।
इस प्रस्ताव में सीमित संख्याओं को देखते हुए, इसे ‘बाय ग्लोबल’ श्रेणी के तहत पूर्व-स्वामित्व वाले विमानों को मध्य हवा में ईंधन भरने वाले विमानों में परिवर्तित करके भी पूरा किया जा सकता है।
सूत्रों ने कहा कि पहले से इस्तेमाल किये गए विमानों को वैश्विक बाजार से हासिल किया जा सकता है, लेकिन उन्हें टैंकरों में बदलने की प्रक्रिया के लिए सटीक इंजीनियरिंग और प्रमाणन की आवश्यकता होगी, जिसे देश में स्थानीय भागीदारों की मदद से अंजाम दिया जा सकता है। भारतीय वायुसेना अपने विमानों में अभी हवा में ईंधन भरने के लिए रूसी मूल के IL 78 विमानों का इस्तेमाल कर रही है।
युद्धक्षेत्रों का नक्शा तैयार करने और वास्तविक समय में दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तीन महत्वपूर्ण खुफिया, निगरानी, लक्ष्य प्राप्ति टोही प्लेटफार्मों के लिए ₹6,000 करोड़ की परियोजना पर भी आगे बढ़ने की उम्मीद है।
इस परियोजना के मुताबिक देश में प्रमुख एजेंसी के रूप में DRDO विमान के सेंसर और निगरानी उपकरण विकसित करेगा और विमान विदेश से प्राप्त एक वाणिज्यिक या कार्यकारी जेट होगा।
Il-78MKI  Indian Air Force - Sputnik भारत, 1920, 03.09.2023
डिफेंस
भारतीय वायु सेना ने अभ्यास के दौरान मिस्र के लड़ाकू जेट में हवा में ही ईंधन भरा
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала