राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

पाकिस्तान चुनाव 2024: बढ़ती हिंसा के बीच आज मतदान, मोबाइल सेवाएं निलंबित

© AP Photo / K.M. ChaudaryArmy soldiers patrol on the vicinity of polling material distribution center to ensure security ahead of Feb. 8 general elections, in Lahore, Pakistan, Wednesday, Feb. 7, 2024.
Army soldiers patrol on the vicinity of polling material distribution center to ensure security ahead of Feb. 8 general elections, in Lahore, Pakistan, Wednesday, Feb. 7, 2024. - Sputnik भारत, 1920, 08.02.2024
सब्सक्राइब करें
पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवादी हमलों और चुनावी कदाचार के आरोपों के बीच गुरुवार को संसदीय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। हालांकि आम चुनाव के आधिकारिक नतीजे शुक्रवार (9 फरवरी) को घोषित किए जाएंगे।
ध्रुवीकृत राजनीतिक परिदृश्य के बीच कुल 44 राजनीतिक दलों के 5,121 उम्मीदवार संघीय विधानमंडल में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि राज्य विधानमंडल में 12,695 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के 90,000 मतदान केंद्र पर स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे (0300 GMT) से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे, जहां सुरक्षा के लिए 650,000 से अधिक सेना के जवान, अर्धसैनिक बल और पुलिस कर्मी की तैनाती किए गए हैं।

देश के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "आतंकवादी घटनाओं में हालिया वृद्धि को देखते हुए, कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और खतरों से निपटने के लिए देश भर में मोबाइल सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।"

इस बीच स्थानीय मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और जेल में बंद अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने अदियाला जेल से डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डाला।
बता दें कि पिछले राष्ट्रीय चुनाव में विजयी इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के चुनाव चिह्न क्रिकेट "बैट" पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि 9 अगस्त, 2023 को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने आगामी आम चुनाव की तैयारियों के प्रारंभिक चरण को चिह्नित करते हुए नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 336 सीटें हैं, जिनमें से 266 उम्मीदवारों के लिए प्रत्यक्ष वोटिंग प्रक्रिया के जरिए मतदान किया जाएगा।
An ambulance carries injured officers to a hospital  - Sputnik भारत, 1920, 07.02.2024
विश्व
पाकिस्तान में चुनाव से पहले बलूचिस्तान में हुए दो धमाकों में 28 मरे और 40 घायल
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала