राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

पाकिस्तान में वोटों की गिनती के बीच जेल में बंद इमरान खान ने जीत का किया दावा

© AP Photo / Muhammad SajjadMembers of polling staff count the votes after the polls closed for parliamentary elections, in Peshawar, Pakistan, Thursday, Feb. 8, 2024.
Members of polling staff count the votes after the polls closed for parliamentary elections, in Peshawar, Pakistan, Thursday, Feb. 8, 2024. - Sputnik भारत, 1920, 09.02.2024
सब्सक्राइब करें
पाकिस्तान में गुरुवार को हुए आम चुनाव के चल रही वोटों की गिनती के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान ने जीत का दावा है।
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान कर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को चुनने के अपने संकल्प को प्रदर्शित किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने लोगों के जनादेश की रक्षा के लिए 'फॉर्म 45' की रक्षा करने पर भी जोर दिया और अपनी जीत पर विश्वास जताते हुए कहा, "कोई भी ताकत उस विचार को नहीं हरा सकती जिसका समय आ गया है।"

इमरान खान ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया, "लोगों की इच्छा को कमजोर करने के लिए अपनाए गए हर संभव तरीके के बावजूद, हमारे लोगों ने आज वोट के लिए भारी मतदान के माध्यम से बात की है। जैसा कि हमने बार-बार कहा है, कोई भी ताकत उस विचार को नहीं हरा सकती जिसका समय आ गया है। अब फॉर्म 45 प्राप्त करके वोट की रक्षा करना महत्वपूर्ण है।"

दरअसल फॉर्म 45, जिसे आमतौर पर 'गणना का परिणाम' फॉर्म कहा जाता है, पाकिस्तानी चुनावी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है। इसका उद्देश्य किसी विशेष मतदान स्थल पर मतदान प्रक्रिया के परिणामों का दस्तावेजीकरण और खुलासा करके खुलेपन और जवाबदेही को कायम रखना है।
इस बीच इमरान खान ने जारी मतगणना के रुझानों की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार 125 सीटों पर आगे चल रहे हैं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) 44 सीटों पर, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) 28 सीटों पर, एमक्यूएम 9 पर और जेयूआई 4 पर आगे चल रही है।
बता दें कि 336 सीटों वाली नेशनल असेंबली में 266 उम्मीदवार प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से चुने जाते हैं, जबकि शेष 70 सीटें आरक्षित हैं। इन आरक्षित सीटों में से 60 महिलाओं के लिए और 10 गैर-मुसलमानों के लिए नामित हैं।
Army soldiers patrol on the vicinity of polling material distribution center to ensure security ahead of Feb. 8 general elections, in Lahore, Pakistan, Wednesday, Feb. 7, 2024. - Sputnik भारत, 1920, 08.02.2024
राजनीति
पाकिस्तान चुनाव 2024: बढ़ती हिंसा के बीच आज मतदान, मोबाइल सेवाएं निलंबित
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала