डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

'मिलन' बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास में रूसी युद्धपोत भारतीय विमान वाहकों के साथ होंगे शामिल

© Sputnik / Mikhail Golenkov / मीडियाबैंक पर जाएंWarships are seen during naval drills staged by the Baltic Fleet forces of the Russian Navy in the Baltic Sea town of Baltiysk in Kaliningrad Region, Russia.
Warships are seen during naval drills staged by the Baltic Fleet forces of the Russian Navy in the Baltic Sea town of Baltiysk in Kaliningrad Region, Russia. - Sputnik भारत, 1920, 15.02.2024
सब्सक्राइब करें
भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित होने वाला "मिलन-24" बहुराष्ट्रीय अभ्यास विशाखापत्तनम में 19 से 27 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा और इसमें रूस सहित 51 देश शामिल होंगे।
मिलन नौसैनिक अभ्यास का उद्देश्य समान विचारधारा वाले देशों के बीच तालमेल और अंतरसंचालन को बढ़ावा देना है, जो लाल सागर, अदन की खाड़ी और अरब सागर में यमन के हूती और सोमाली समुद्री डाकुओं द्वारा हाल ही में बढ़ते हमलों सहित वैश्विक समुद्री सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण है।

भारतीय नौसेना के उपप्रमुख वाइस एडमिरल तरूण सोबती ने एक बयान में कहा, "किसी एक नौसेना के लिए इसे अकेले करना संभव नहीं है, इसलिए यह एक सहयोगात्मक प्रयास होना चाहिए। 51 देशों की भागीदारी के साथ मिलन अभ्यास, खतरों से मिलकर निपटने में गहरी साझेदारी बनाने में मदद करेगा।"

दिलचस्प बात यह है कि मिलन अभ्यास पहला ऐसा अभ्यास होगा जहां अमेरिका, रूस और ईरान जैसे परस्पर-विरोधी देशों के नौसैनिक जहाज सह-प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे और समुद्री खतरों से निपटने के उद्देश्य से अभ्यास में सहयोग करेंगे।
गौरतलब है कि भारतीय नौसेना से विमान वाहक पोत विक्रांत और विक्रमादित्य सहित लगभग 20 युद्धपोत एवं पनडुब्बियां और लगभग 50 विमान नौसैनिक अभ्यास में भाग लेंगे। वहीं मित्र देशों के 15 जहाज और एक समुद्री गश्ती विमान शामिल होंगे।
Indian navy officers interact on the deck of fifth Kalvari-Class submarine 'Vagir' anchored at the naval base ahead of its commissioning ceremony in Mumbai January 20, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 09.02.2024
डिफेंस
भारतीय नौसेना की कलवरी पनडुब्बियों को टॉरपीडो से लैस करने की योजना
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала