डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

अडानी डिफेंस द्वारा उत्तर प्रदेश में दक्षिण एशिया के सबसे बड़े अस्र-शस्र निर्माण परिसर का अनावरण

© AP Photo / Aijaz RahiA model of new generation anti-radiation missile Rudram-1 is displayed at the exhibition stall of Adani Defence and Aerospace on the second day of the Aero India 2023 at Yelahanka air base in Bengaluru, India, Tuesday, Feb. 14, 2023.
A model of new generation anti-radiation missile Rudram-1 is displayed at the exhibition stall of Adani Defence and Aerospace on the second day of the Aero India 2023 at Yelahanka air base in Bengaluru, India, Tuesday, Feb. 14, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 26.02.2024
सब्सक्राइब करें
भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि में, देश के प्रमुख निजी क्षेत्र के रक्षा निर्माता, अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा गोला-बारूद और मिसाइल बनाने की दो मेगा सुविधाओं का सोमवार को उद्घाटन किया गया।
अडानी समूह की कंपनी सुविधाओं में 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है, जो रक्षा क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता और तकनीकी प्रगति को महत्वपूर्ण बढ़ावा देंगी।

अडाणी डिफेंस ने एक बयान में कहा, "ये भारत की निजी क्षेत्र में अपनी तरह की पहली अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जो देश की आत्मनिर्भरता और रक्षा में तकनीकी प्रगति को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन प्रदान करेंगी।"

जारी बयान के अनुसार ये सुविधाएं सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के लिए उच्च गुणवत्ता वाले छोटे, मध्यम और बड़े कैलिबर गोला-बारूद का उत्पादन करेंगी। सुविधा ने छोटे कैलिबर गोला-बारूद का उत्पादन शुरू कर दिया है, जिसकी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है।
इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह बहुत गर्व का क्षण है। अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में सबसे बड़ा निवेश किया है, जो एक जीवंत रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा इन सुविधाओं में उत्पादित गोला-बारूद और मिसाइलें राष्ट्र को सुरक्षित करने में मदद करेंगी।"
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस अडानी समूह की प्रमुख रक्षा कंपनी है। यह मानव रहित विमान, काउंटर ड्रोन, खुफिया, निगरानी और टोही प्रौद्योगिकियों और साइबर रक्षा में अद्वितीय क्षमताओं को विकसित करने और इनके उत्पादन पर भी केंद्रित है।
Indian Army chief Gen. Manoj Pande addresses a press conference ahead of Army Day in New Delhi, Thursday, Jan. 12, 2023.  - Sputnik भारत, 1920, 26.02.2024
डिफेंस
भारतीय सेना 2025 तक 340 स्वदेशी रक्षा उद्योगों के साथ करेगी सहयोग: भारतीय सेना प्रमुख
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала