डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

पिछले 10 सालों में भारत के रक्षा निर्यात में 35 गुना इजाफा: राजनाथ सिंह

© AP Photo / Manish SwarupSupersonic BrahMos missiles are seen at the parliament house premises for an upcoming exhibition in New Delhi, India, Monday, Aug. 1, 2016.
Supersonic BrahMos missiles are seen at the parliament house premises for an upcoming exhibition in New Delhi, India, Monday, Aug. 1, 2016.  - Sputnik भारत, 1920, 29.04.2024
सब्सक्राइब करें
पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में भारत के रक्षा निर्यात में तेजी से उछाल देखा गया है और हथियारों व रक्षा उत्पादों के निर्यात में 35 गुना वृद्धि हुई है। उम्मीद की जा रही है कि यह और भी आगे बढ़ सकता है।
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान बोला कि 2014 के बाद से, जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई है तब से निर्यात में 35 प्रतिशत इजाफा देखा गया है।

मीडिया ने सिंह के हवाले से कहा, "2014 में, हमने 6 अरब रुपये (72 मिलियन डॉलर) के रक्षा उत्पादों का निर्यात किया था, लेकिन अब यह आंकड़ा 210 बिलियन रुपये (2.5 बिलियन डॉलर) से अधिक हो गया है और मैं कह सकता हूँ कि इसमें वृद्धि होगी।"

रक्षा मंत्री सिंह ने आगे कहा कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि रक्षा उत्पादों का निर्माण भारतीयों द्वारा स्वयं किया जाए।

उन्होंने कहा, "आज हमने 1 ट्रिलियन रुपये (12 अरब डॉलर) से अधिक मूल्य का रक्षा उत्पादन हासिल कर लिया है।"

हाल के दिनों में भारत 85 देशों को रक्षा उत्पाद का निर्यात करता है। इसमें तोपें, भारतीय-रूसी संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सहयोग से बनी सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइलें ब्रह्मोस शामिल हैं।
इसके अलावा भारत के रक्षा निर्यात में विमान भेदी मिसाइलें, पिनाका लांचर, टॉरपीडो, रडार, प्रशिक्षक, बख्तरबंद वाहन, विमान, हेलीकॉप्टर और फिक्स्ड-विंग विमान, युद्धपोत और गश्ती जहाज, टैंक, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और अपने स्वयं के उत्पादन के अन्य हथियार भी शामिल हैं।
Defense Minister Rajnath Singh's visit to Arunachal Pradesh. - Sputnik भारत, 1920, 01.04.2024
डिफेंस
भारत का रक्षा निर्यात इतिहास में पहली बार ₹21000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया: राजनाथ सिंह
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала