राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

भारत चांद पर उतरा और कराची में खुले गटर में गिरा बच्चा, पाक सांसद का भाषण वायरल

© Photo : Social MediaIndia landed on the moon and a child fell into an open gutter in Karachi, Pak MP's speech goes viral
India landed on the moon and a child fell into an open gutter in Karachi, Pak MP's speech goes viral - Sputnik भारत, 1920, 16.05.2024
सब्सक्राइब करें
पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P) पार्टी के सदस्य, सैयद मुस्तफा कमाल ने कहा कि कराची से अभी भी खुले गटर में गिरने से बच्चों की मौत की खबरें आ रही हैं। दूसरी ओर, भारत चंद्रमा पर उतरने सहित जबरदस्त उपलब्धियां हासिल कर रहा है।
नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए कमाल ने कहा, ''कराची की हालत ऐसी है कि जहां दुनिया चांद पर जा रही है, यहां कई बच्चे खुले गटर में गिरकर मर रहे हैं।"

कमाल ने कहा, "उसी स्क्रीन पर खबर है कि भारत चांद पर उतरा, और लगभग दो सेकंड बाद खबर है कि कराची में एक बच्चा खुले गटर में गिर गया और मर गया। हर तीसरे दिन यही खबर आती है।"

दरअसल 23 अगस्त 2023 को भारत के चंद्रयान-3 मिशन ने चंद्रमा की सतह पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग के साथ इतिहास रच दिया। भारत अब चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश है और चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाले शीर्ष चार देशों में शामिल है।
इसके अलावा पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि “हमारे पड़ोसी भारत ने 30 साल पहले, अपने नागरिकों को वो चीज़ें सिखाईं जिनकी दुनिया को ज़रूरत थी। वर्तमान में भारतीय 25 शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ हैं। आज भारत में बहुत सारे वैश्विक निवेश हैं।"
बता दें कि सैयद मुस्तफा कमाल की टिप्पणी वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनेता मौलाना फजलुर रहमान द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच आर्थिक असमानताओं पर टिप्पणी के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "भारत एक महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है, और हम दिवालिया होने से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं।"
Pakistani leader Maulana Fazlur Rehman highlighted the contrasting trajectories of India and Pakistan, with India aspiring to global superpower status while Pakistan faces economic challenges. - Sputnik भारत, 1920, 30.04.2024
राजनीति
भारत महाशक्ति बनने का सपना देखता है और पाकिस्तान भीख मांग रहा है: पाक नेता
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала