यूक्रेन संकट
मास्को ने डोनबास के लोगों को, खास तौर पर रूसी बोलनेवाली आबादी को, कीव के नित्य हमलों से बचाने के लिए फरवरी 2022 को विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था।

रूस ने एक ही रात में यूक्रेन के 14 ड्रोनों और मिसाइलों को किया नष्ट

© Sputnik / Stanislav Krasilnikov / मीडियाबैंक पर जाएंRussian servicemen fire a Giatsint-B 152 mm self-propelled howitzer towards Ukrainian positions in the course of Russia's military operation in Ukraine,
Russian servicemen fire a Giatsint-B 152 mm self-propelled howitzer towards Ukrainian positions in the course of Russia's military operation in Ukraine, - Sputnik भारत, 1920, 16.05.2024
सब्सक्राइब करें
रूस के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार 16 मई को बताया कि रूस के वायु रक्षा बलों ने क्रीमिया प्रायद्वीप के ऊपर छह ड्रोन, ब्रांस्क और कलुगा क्षेत्र में एक-एक ड्रोन और तुला क्षेत्र में दो ड्रोन नष्ट कर दिए हैं।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूसी वायु रक्षा बलों ने विल्खा मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) के रॉकेटों, एक टोचका-यू मिसाइल और कई ड्रोनों को नष्ट कर दिया।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "पिछली रात यूक्रेन ने विमान-प्रकार के मानव रहित हवाई वाहनों, विल्खा मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम और टोचका-यू सामरिक मिसाइल प्रणाली का उपयोग करके रूस के इलाकों में सुविधाओं पर आतंकी हमले करने का प्रयास किया, जिसे विफल कर दिया गया।"

मंत्रालय की सूचना के अनुसार रूस के वायु रक्षा बलों ने बेलगोरोड क्षेत्र में दो विल्खा MLRS रॉकेट, एक तोचका-यू मिसाइल और एक ड्रोन को नष्ट कर दिया। साथ ही क्रीमिया के ऊपर छह ड्रोन, ब्रांस्क और कलुगा क्षेत्र में एक-एक ड्रोन और तुला क्षेत्र में दो ड्रोन नष्ट कर दिए गए हैं।
जून 2023 की शुरुआत में अपना जवाबी हमला शुरू करने के बाद से यूक्रेन लगभग रोजाना रूस में ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल अगस्त में मास्को पर एक असफल ड्रोन हमले के बाद कहा था कि वह नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनते हुए नहीं देखना चाहता।
Russian soldier in special op zone  - Sputnik भारत, 1920, 15.05.2024
Explainers
जानें रूस द्वारा रबोटिनो को मुक्त कराना क्यों महत्वपूर्ण है?
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала