खेल
Sputnik के साथ खेल की दुनिया की यात्रा करें - क्रिकेट से फुटबॉल तक! खेल को लेकर खास साक्षात्कार और विश्लेषण प्राप्त करें।

पीएम मोदी ने 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की उम्मीद जताई

© Photo : twitterPM Narendra Modi Meets Indian Contingent For Paris Olympics
PM Narendra Modi Meets Indian Contingent For Paris Olympics - Sputnik भारत, 1920, 05.07.2024
सब्सक्राइब करें
पेरिस में ओलंपिक खेल 26 जुलाई से आरंभ होकर 11 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे और भारत टोक्यो खेलों में जीते गए सात पदकों के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेहतर करना चाहेगा।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलिम्पिक के लिए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से भेंट के दौरान कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की बोली की तैयारी कर रहा है।
फ़्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल होने के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों तरह से बातचीत की, इस बातचीत में उन्होंने खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहवर्धन किया।
"हमारी कोशिश है कि हम 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी करें,इससे खेल का एक माहौल बनता है, हम प्रयास कर रहे हैं और इसके अलावा बुनियादी ढांचा तैयार करने का अभी काफी काम चल रहा है। इसके जानकार उस पर काम कर रहे हैं" पीएम मोदी ने कहा।
पीएम मोदी ने अपनी बातचीत के अंत में खिलाड़ियों को कहा कि पेरिस में होने वाले खेलों में सभी खिलाड़ी अपने खेल के बाद वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लें और लौटकर अपना इनपुट दें जो देश के लिए 2036 के ओलंपिक की बोली की तैयारियों के लिए बड़ी सहायता होगी।

"मैं आपसे अपनी प्रतिस्पर्धा के मध्य में कुछ भी करने के लिए नहीं कहूँगा, परंतु जब आप खाली हों, तो मैं आप वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और देखे कि वहां क्या अच्छा है और किस चीज की कमी है।आपके इनपुट से 2036 के लिए हमारी तरफ से लगाए जाने वाली बोली में सहायता मिलेगी," उन्होंने एथलीटों को दिए अपने समापन भाषण में कहा।

इस बातचीत में राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम, निशानेबाजी दल, मुक्केबाज और ट्रैक-एंड-फील्ड सितारे जैसे नीरज चोपड़ा आदि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की दल के साथ बैठक के दौरान खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पी टी उषा भी उपस्थित रहीं।
Indian Prime Minister Narendra Modi expressed great enthusiasm and determination during his speech at the opening ceremony of the 141st Session of the International Olympic Committee (IOC) in Mumbai on Sunday.  - Sputnik भारत, 1920, 15.10.2023
खेल
भारत 2036 में ओलिंपिक खेलों की मेजबानी करने को लेकर इच्छुक: मोदी
इस बार ओलंपिक खेलों में 100 से अधिक भारतीय खिलाड़ियों ने खेलों के लिए क्वालीफाई किया है। भारतीय दल में अभूतपूर्व 21 निशानेबाज सम्मिलित हैं।
भारत ने इन खेलों की मेजबानी के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की। हालांकि, अधिकार प्राप्त करना सहज नहीं होगा क्योंकि कतर और सऊदी अरब जैसे कई अन्य प्रबल दावेदार भी इस दौड़ में सम्मिलित होने की आशा कर रहे हैं।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала