डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

बन्नू के बाद डेरा इस्माइल खान में TTP ने बनाया निशाना

© AP Photo / K.M. ChaudaryArmy soldiers patrol on the vicinity of polling material distribution center to ensure security ahead of Feb. 8 general elections, in Lahore, Pakistan, Wednesday, Feb. 7, 2024.
Army soldiers patrol on the vicinity of polling material distribution center to ensure security ahead of Feb. 8 general elections, in Lahore, Pakistan, Wednesday, Feb. 7, 2024. - Sputnik भारत, 1920, 16.07.2024
सब्सक्राइब करें
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में चौबीस घंटे में सेना पर दूसरा बड़ा हमला हुआ है।
सूत्रों ने Sputnik भारत से कहा कि तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी*) के आतंकवादियों ने डेरा इस्माइल खान की तहसील परोहा में पाकिस्तानी सेना के एक कैंप पर हमला किया। सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक, हमले में TTP का उस्त्राना ग्रुप इस हमले में शामिल था और उन्होंने भारी हथियारों का भी इस्तेमाल किया है।
हमला सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात हुआ। दोनों तरफ की गोलाबारी में कुछ नागरिक ठिकानों को भी नुकसान पहुँचा है। तीन आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के दो सैनिकों की जान जाने की खबरें आ रही हैं। पाकिस्तानी सेना के कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुँचा है। हालांकि अभी तक पाकिस्तानी सेना की तरफ़ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
डेरा इस्माइल खान में सेना के कैंप पर हमला सोमवार की सुबह बन्नू छावनी में हुए हमले के कुछ घंटे बाद हुआ है। बन्नू में हुए हमले में पाकिस्तानी सेना के सैनिकों के मारे जाने की खबर है।
इस हमले में एक मेजर सहित 54 नागरिक घायल हुए हैं जबकि हमले में शामिल 4 आतंकवादी भी मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने इस हमले पर भी कोई सरकारी जवाब नहीं दिया गया है। दोनों हमलों की जगहों में 150 किमी से भी कम दूरी है और दोनों ही TTP के मज़बूत अड्डे माने जाते हैं।
पाकिस्तान ने 22 जून को TTP और दूसरे आतंकवादी गिरोहों के ख़िलाफ़ बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की है।
*प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन
Pakistani army troops - Sputnik भारत, 1920, 15.07.2024
डिफेंस
पाकिस्तान में आतंकी हमले में सुरक्षा बलों के 3 सैनिकों की हुई मौत, 54 सैनिक घायल
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала