डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू पहुँचे

© AP Photo / Channi AnandIndian army soldiers patrol at the Line of Control (LOC) between India and Pakistan border in Poonch, about 250 kilometers (156 miles) from Jammu, India, Thursday, Dec. 18, 2020.
Indian army soldiers patrol at the Line of Control (LOC) between India and Pakistan border in Poonch, about 250 kilometers (156 miles) from Jammu, India, Thursday, Dec. 18, 2020.  - Sputnik भारत, 1920, 20.07.2024
सब्सक्राइब करें
30 जून को सेनाध्यक्ष बनने के बाद जनरल द्विवेदी का यह दूसरा जम्मू दौरा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, जम्मू में आतंकवादियों पर सख्ती से बड़ा प्रहार करने की तैयारी की जा रही है। भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को जम्मू का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
रेपोर्टों के अनुसार, सेनाध्यक्ष जनरल द्विवेदी की यात्रा का लक्ष्य जम्मू में सेना, प्रशासन, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आतंकवादियों से निबटने की योजना की समीक्षा करना है।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू के डोडा, किश्तवाड़ सहित दूसरे कई इलाक़ों में सैनिकों की तैनाती बढ़ाई गई है। नई जानकारी के मुताबिक जम्मू के पहाड़ी इलाक़ों में छिपे आतंकवादियों की तादाद 50 से 55 तक हो सकती है, शुरूआती जानकारी केवल 25 से 30 आतंकवादियों की थी।
खास तौर पर आतंकवादियों के संचार नेटवर्क और मौजूदगी पर नज़र रखने के लिए टेक्निकल इंटेलीजेंस (टेक इंट) को मज़बूत बनाया जाएगा। सेना के सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी इस समय अत्याधुनिक अल्ट्रा रेडियो सेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनको ट्रैक कर पाना मुश्किल हो रहा है।
रेपोर्टों के अनुसार, सेना की रणनीति घने जंगलों और पहाड़ों में आतंकवादियों के छिपने के ठिकानों की तलाश कर उन्हें नष्ट करना है। इसके लिए सैकड़ों किलोमीटर के इलाक़े में जंगलों का घेरा डालकर उनमें तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Jammu and Kashmir - Sputnik भारत, 1920, 18.07.2024
Sputnik स्पेशल
घाटी में नाकाम होने के बाद आतंकियों ने जम्मू को निशाना बनाया: सैन्य विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала