डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

पांच साल में आएगा नया स्वदेशी मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम: भारतीय सेना

© X/video screenshotIndian Army tests Very Short Range Air Defence System (VSHORADS) missile
Indian Army tests Very Short Range Air Defence System (VSHORADS) missile  - Sputnik भारत, 1920, 22.02.2025
सब्सक्राइब करें
अपने टैंकों, बख्तरबंद गाड़ियों और दूसरे वाहनों को हवाई हमलों से बचाने वाले नई पीढ़ी के एयर डिफेंस सिस्टम अगले पांच साल में परीक्षण के लिए तैयार हो जाएंगे।
Corps of Army Air Defence यानी AAD के डायरेक्टर जनरल ले. जनरल सुमेर इवान डीकुन्हा ने बताया कि स्वदेशी रक्षा उद्योग ने पांच साल में परीक्षण के लिए प्रोटोटाइप तैयार कर लेने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि इसके बाद 6-7 साल में Air Defence Gun Missile System Self-Propelled यानी ADGMSP सेना में शामिल होने शुरू हो जाएंगे। सेना के हमलावर बख्तरबंद दस्तों जैसे टैंकों, बख्तरबंद गाड़ियों को सबसे ज्यादा खतरा दुश्मन के हेलीकॉप्टरों या ड्रोन के हमलों से होता है।

भारतीय सेना रूसी मूल के तुंगुश्का और शिल्का सेल्फ प्रोपेल्ड एयर डिफेंस सिस्टम प्रयोग करती है। इनमें एंटी एयरक्राफ्ट गन और मिसाइल दोनों ही लगे होते हैं। दोनों ही टैंक की तरह ट्रैक पर होते हैं ताकि ऊबड़खाबड़ या रेतीली ज़मीन पर रफ्तार से चल सकें।

जनरल डीकुन्हा ने कहा कि पुराने रूसी सिस्टम काम करते रहेंगे साथ ही नए स्वदेशी ADGMSP की तलाश भी जारी रहेगी। नए सिस्टम में भी ड्रोन, हेलीकॉप्टर दोनों से निबटने की क्षमता होगी। भारतीय सेना में लगभग 90 शिल्का के अलावा इतनी ही तादाद में तुंगुश्का है।

भारत ने रूसी ADGMSP पांत्सिर के विकास और साझा उत्पादन के लिए नवंबर 2024 में एक समझौता किया है। हाल ही में संपन्न एरो इंडिया प्रदर्शनी में भारत डायनामिक्स लिमिटेड के सीएमडी ने Sputnik India के साथ विशेष बातचीत में कहा था कि पांत्सिर को लेकर रूस के साथ चर्चा सफलता रही है।

पांत्सिर में भी एंटी एयरक्राफ्ट ऑटोकेनन के साथ-साथ मिसाइल भी लगी है और यह रफ्तार के साथ चल सकता है। संभावना है कि नए स्वदेशी ADGMSP के आने तक पांत्सिर भारतीय सेनाओं की हवाई सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएगा।
T-90MC - Sputnik भारत, 1920, 18.02.2025
रूस की खबरें
T-90MC के नए संस्करण का IDEX 2025 में प्रदर्शन, रूस ने टैंकों पर ड्रोन लगाने की योजना की घोषित
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала