Sputnik मान्यता
भारतीय और विदेशी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं का गहन विश्लेषण पढ़ें - राजनीति और अर्थशास्त्र से लेकर विज्ञान-तकनीक और स्वास्थ्य तक।

एस-400 मिसाइलों की नहीं होगी कमी, रूस से आएगी नई खेप: सूत्र

© Sputnik / Evgeny Biyatov / मीडियाबैंक पर जाएंAn S-400 air defense system during the joint Victory Parade drills of the combined parade unit, mechanized column and lineup of aircraft
An S-400 air defense system during the joint Victory Parade drills of the combined parade unit, mechanized column and lineup of aircraft - Sputnik भारत, 1920, 13.05.2025
सब्सक्राइब करें
विशेष
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव के दौरान रूस से खरीदे गए एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने पूरी पश्चिमी सीमा पर एक ऐसी ढाल बना दी जिसे दुश्मन के सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल भेदने में नाकामयाब रहे। इस टकराव के आगे खिंचने पर भी भारत को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की मिसाइलों की कोई कमी नहीं होगी।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने Sputnik India को बताया है कि भारत ने रूस से एस-400 की अतिरिक्त मिसाइलें मांगी हैं ताकि हाल ही में प्रयोग हुई मिसाइलों से भंडार में हुई कमी को पूरा किया जा सके।
सूत्रों ने यह भी बताया है कि रूस बहुत जल्द इस कमी को पूरा कर देगा।
भारत ने रूस से 2018 में हुए समझौते में लगभग 40000 करोड़ रुपए में एस-400 की पांच स्क्वाड्रन का सौदा किया था। इनमें से तीन स्क्वाड्रन भारतीय वायुसेना को मिल चुकी हैं। इनमें से एक को सिलीगुड़ी कॉरिडोर, दूसरी को पठानकोट के पास और तीसरी को दक्षिण राजस्थान में तैनात किया गया है।
पठानकोट के पास तैनात एस-400 की स्क्वाड्रन ने जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब तक की पूरी सीमा को किसी भी हवाई हमले के लिए अभेद्य बना दिया है। राजस्थान और गुजरात में किए गए अनगिनत हवाई हमलों को राजस्थान में तैनात एस-400 की स्क्वाड्रन में बहुत कुशलता से रोक लिया।
7-8 मई की रात ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए थे। जिसके जवाब में भारत ने 8 मई की सुबह पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी सहित कई महत्वपूर्ण जगहों पर एयर डिफेंस और रडार स्टेशनों पर हमले कर उन्हें तबाह कर दिया था।
8 और 9 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान ने लद्दाख से लेकर गुज़रात तक रात 8 बजे से रात 11 बजे तक ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए। सैकड़ों की तादाद में पाकिस्तान की तरफ़ से आने वाले इन हमलों को एस-400 और दूसरे एयर डिफेंस सिस्टम का प्रयोग कर पूरी तरह विफल कर दिया गया।

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सैनिक कार्रवाइयां रोकने पर सहमति बनी थी लेकिन उसके बाद भी 11 मई को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में कई स्थानों पर हवाई हमले किए थे। पाकिस्तान की तरफ़ से 12 मई को भी कई जगहों पर ड्रोन भेजे गए हैं। ऐसे में भविष्य में इस संघर्ष के फ़िर भड़कने की आशंका बनी हुई है।

Anti-aircraft defense system S-400 Triumph  - Sputnik भारत, 1920, 13.05.2025
डिफेंस
भारत की लोहे जैसी ढाल: ऑपरेशन सिंदूर में वायु रक्षा प्रणाली की निर्णायक भूमिका
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала