डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय सेना में मिश्रित ब्रिगेड ‘रुद्र’ का गठन, आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम: जनरल द्विवेदी

© AP Photo / Dar YasinIndian paramilitary soldiers stands guard at a temporary check point on a road leading to the airport after loud explosions were heard in Srinagar, in Indian controlled Kashmir, Saturday, May 10, 2025.(AP Photo/Dar Yasin)
Indian paramilitary soldiers stands guard at a temporary check point on a road leading to the airport after loud explosions were heard in Srinagar, in Indian controlled Kashmir, Saturday, May 10, 2025.(AP Photo/Dar Yasin) - Sputnik भारत, 1920, 26.07.2025
सब्सक्राइब करें
भारतीय सेना आधुनिकीकरण की दिशा में नए कदम उठा रही है। इसी पहल के तहत मिश्रित सैन्य ब्रिगेडों का गठन किया जा रहा है। यह जानकारी थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल में अपने संबोधन में दी।
जनरल द्विवेदी ने कहा, “भारतीय सेना न केवल मौजूदा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर रही है, बल्कि तेज़ी से एक आधुनिक, भविष्य-उन्मुख और रूपांतरित सैन्य शक्ति के रूप में विकसित हो रही है। इसी पहल के तहत ‘रुद्र’ नामक नई मिश्रित ब्रिगेड का गठन किया जा रहा है। मैंने कल इस निर्णय को मंजूरी दी।”
जनरल के अनुसार, इन नई ब्रिगेडों में पैदल सेना, मोटराइज्ड इन्फैंट्री, बख़्तरबंद टैंक यूनिट, तोपख़ाना, विशेष बल, ड्रोन यूनिट, साथ ही विशेष लॉजिस्टिक और कॉम्बैट सपोर्ट शामिल होंगे।

उन्होंने कहा, “इसी तरह, ‘भैरव’ नामक हल्के बटालियनों का गठन किया गया है, जो सीमा पर दुश्मन पर त्वरित प्रहार करने में सक्षम विशेष बल होंगे। अब हर पैदल बटालियन में ड्रोन प्लाटून शामिल है और तोपख़ाने की मारक क्षमता कई गुना बढ़ाई गई है। सेना की वायु रक्षा प्रणाली भी स्वदेशी मिसाइलों से लैस की जा रही है। यह हमारी शक्ति को कई गुना बढ़ाएगा।”

समाचार चैनल News18 के सूत्रों ने बताया कि दो पैदल सेना ब्रिगेडों को पहले ही ‘रुद्र’ ब्रिगेड में परिवर्तित किया जा चुका है।
A Sukhoi SU-30 displays its skills during an air show ahead of the anniversary of Indian Air Force and the diamond jubilee celebration of the Tezpur Air Force Station in Tezpur, India, Thursday, Sept. 26, 2019. - Sputnik भारत, 1920, 17.07.2025
डिफेंस
भारत में सुखोई लड़ाकू विमानों की मरम्मत और देखभाल कराने वाला पहला देश मलेशिया बन सकता है:
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала