डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय एयर डिफेंस को मजबूत करना जारी, नए रडार की खरीद

© Getty Images / Hindustan TimesDRDO's Air Defence Tactical Control Radar (ADTCR) seen during the full dress rehearsal for the upcoming Republic Day Parade, at Rajpath on January 23, 2020 in New Delhi, India.
DRDO's Air Defence Tactical Control Radar (ADTCR) seen during the full dress rehearsal for the upcoming Republic Day Parade, at Rajpath on January 23, 2020 in New Delhi, India. - Sputnik भारत, 1920, 05.08.2025
सब्सक्राइब करें
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की तरफ़ से ड्रोन की बाढ़ का सामना करने के बाद अब भारतीय सेना अपनी एयर डिफेंस को ज्यादा मज़बूत कर रही है। भारतीय सेना अपने एयर डिफेंस सिस्टम्स के लिए नए वायु रक्षा फायर नियंत्रण रडार और ड्रोन डिटेक्टर (ADFCR-DD) खरीदने की तैयारी में है।
भारतीय सेना द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह सिस्टम एयर डिफेंस गन एल-70 के साथ काम करेंगे और यह छोटे से छोटे ड्रोन को पहचानकर उसे नष्ट करने में सक्षम होंगे। सिस्टम का सर्च रडार एक साथ 16 टार्गेट्स को तलाश करने में सक्षम होगा। ट्रैक रडार 12 किमी की दूरी से टार्गेट को ट्रैक करना शुरू कर देगा।
ADFCR-DD दिन और रात हर समय ड्रोन, हेलीकॉप्टर हमले का पता लगाएगा और इसकी जानकारी एयर डिफेंस गन या कंधे से चलाई जाने वाली एयर डिफेंस मिसाइल (VSHORADS) को उपलब्ध कराएगा। यह हर तरह के इलाक़े में चलाए जा सकने वाले वाहन पर लगाया जाएगा जिससे उसे तुरंत आवश्यक स्थान पर भेजा जा सके।
भारतीय सेना द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार इस सिस्टम को ऊंचाई वाले क्षेत्रों, रेगिस्तान या मैदानी सभी जगह तैनात करने के लिए बनाया जाएगा। यह शून्य से 20 डिग्री कम से लेकर 45 डिग्री तक तापमान में काम करने लायक होगा।
भारतीय सेना ने पहली बार मई में शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर में बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमलों का सामना करने का अनुभव प्राप्त किया है। पाकिस्तान ने 7 मई से 10 मई तक लद्दाख से लेकर भुज तक पर बहुत बड़ी तादाद में ड्रोन हमले किए थे जिन्हें नाकाम कर दिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना और वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई में रूस से खरीदे गए एयर डिफेंस सिस्टम के साथ-साथ स्वदेशी आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब भारतीय सेना अपने पुराने एयर डिफेंस सिस्टम को नए रडार से ज्यादा प्रभावी बना रही है।
Iskander short-range ballistic missile system is used during the Russian military operation - Sputnik भारत, 1920, 31.07.2025
Sputnik मान्यता
जानें रूस ने कैसे यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ध्वस्त की?
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала