विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

मोदी-मार्कोस मुलाकात: व्यापार, सुरक्षा और पर्यटन में साझेदारी को मिली नई ताकत

© Photo : X/MEAIndiaPrime Minister Narendra Modi and Philippines' President Ferdinand R. Marcos Jr. prior to their meeting at the Hyderabad House, in New Delhi, Tuesday, Aug. 5, 2025.
Prime Minister Narendra Modi and Philippines' President Ferdinand R. Marcos Jr. prior to their meeting at the Hyderabad House, in New Delhi, Tuesday, Aug. 5, 2025. - Sputnik भारत, 1920, 05.08.2025
सब्सक्राइब करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 04 से 08 अगस्त तक भारत के दौरे पर हैं, उनके साथ प्रथम महिला मैडम लुईस अरनेटा मार्कोस, कई कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापारिक प्रतिनिधियों सहित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की।
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य के दौरान अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया, जिससे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ, बहुआयामी और प्रभावशाली जुड़ाव के एक नया युग शुरू हुआ।
मोदी ने कहा कि हमारी एक्ट ईस्ट नीति और "महासागर” विजन में फिलीपींस एक अहम साझेदार है। इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, समृद्धि और नियम आधारित आदेश के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
भारतीय पीएम ने कहा, "हम अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप नेविगेशन की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं। और अगले वर्ष, फिलीपींस आसियान की अध्यक्षता करेगा। इसकी सफलता के लिए हम पूरा सहयोग देंगे।"
पीएम मोदी ने वार्ता के बाद कहा कि हर स्तर पर संवाद, हर क्षेत्र में सहयोग लम्बे समय से हमारे संबंधों की पहचान रहा है। इस पार्टनरशिप के पोटेंशियल को परिणामों में परिवर्तित करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना भी बनाई गई है। साथ ही, हमने द्विपक्षीय अधिमान्य व्यापार समझौते की दिशा में कार्य करने का निर्णय भी किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, "आज मैंने और राष्ट्रपति जी ने आपसी सहयोग, क्षेत्रीय मुद्दों, और अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों पर विस्तार से बातचीत की। यह प्रसन्नता का विषय है, कि आज हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमारा द्विपक्षीय व्यापार 3 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है। इसे और मजबूत करने के लिए इंडिया-आसियान मुक्त व्यापार समझौते के रिव्यू को जल्द से जल्द पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।"

उन्होंने आगे पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए, और आतंकवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में साथ खड़े रहने के लिए फिलीपींस सरकार और राष्ट्रपति जी का आभार जताया।
पीएम मोदी ने बताया, "इंडियन ओशन क्षेत्र के लिए भारत में बनाए गए इंटरनेशनल फ्यूज़न सेंटर से जुड़ने के लिए, हम फिलीपींस का स्वागत करते हैं। पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए, और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में साथ खड़े रहने के लिए, हम फिलीपींस सरकार और राष्ट्रपति जी का आभार व्यक्त करते हैं।"
अंत में भारतीय प्रधानमंत्री ने भारतीय पर्यटकों को वीज़ा-फ्री एंट्री देने के लिए फिलीपींस के निर्णय स्वागत करते हुए कहा कि भारत ने भी फिलीपींस के पर्यटकों को निशुल्क ई-वीजा सुविधा प्रदान करने का निर्णय किया है।
U.S. President Donald Trump (R) and Indian Prime Minister Narendra Modi hold a joint press conference in the East Room at the White House on February 13, 2025 in Washington, DC.  - Sputnik भारत, 1920, 05.08.2025
राजनीति
भारत ने रूस से तेल आयात पर दोहरे मापदंड के लिए अमेरिका की आलोचना की
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала