विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

भारत के खिलाफ अमेरिकी टैरिफ से प्रयोगशाला रत्नों के आयात पर असर: आंकड़े

© Getty Images / Bloomberg CreativeDiamonds at a jewelry workshop. Photographer: Dhiraj Singh/Bloomberg
Diamonds at a jewelry workshop. Photographer: Dhiraj Singh/Bloomberg - Sputnik भारत, 1920, 08.08.2025
सब्सक्राइब करें
भारत पर टैरिफ से प्रसंस्कृत और अपरिष्कृत हीरों के 46% यानी कुल 11.9 बिलियन डॉलर के आयात में से 5.46 बिलियन डॉलर, पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
अमेरिकी सांख्यिकी आंकड़ों के Sputnik विश्लेषण से पता चलता है कि भारतीय वस्तुओं पर भारी अमेरिकी टैरिफ से अमेरिकी प्रयोगशाला में विकसित रत्नों और हीरों की कीमतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि अमेरिका अपने अधिकांश आयात के लिए भारत पर निर्भर है।
भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद के प्रतिउत्तर में, अमेरिका ने भारतीय आयातों पर 25% टैरिफ लगाया है और 27 अगस्त से इसे दोगुना करके 50% करने की धमकी भी दी है।
पिछले 12 महीनों में अमेरिका ने 941.4 मिलियन डॉलर मूल्य के प्रयोगशाला में विकसित रत्न और अर्ध-कीमती पत्थरों का आयात किया है, जिसमें भारत का हिस्सा लगभग 88%, यानी 824.7 मिलियन डॉलर है।
अमेरिका ने भारत से 3.48 अरब डॉलर मूल्य के बहुमूल्य धातुओं से बने आभूषण भी आयात किए जो उसके कुल आयात का लगभग एक-चौथाई है। इसके अतिरिक्त, प्राकृतिक रत्नों से बने आभूषणों के अमेरिकी आयात का 13% से अधिक 264.6 मिलियन डॉलर भी भारत से आया।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोमवार को रूसी तेल आयात की अमेरिका और यूरोपीय संघ की आलोचना को अनुचित और अविवेकी व्यवहार बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत अपने हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए कदम उठाएगा।
First bilateral talks between Modi and XI in 5 years - Sputnik भारत, 1920, 07.08.2025
Sputnik मान्यता
विशेषज्ञ से जानें अमेरिकी राजनीति के कारण भारत और चीन कैसे पास आ सकते हैं?
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала