विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

अफ़गान सीमा के पास TPP के साथ झड़प में छह पाकिस्तानी सेना के सैनिक मारे गए

© AP Photo / K.M. ChaudaryRepresentative image
Representative image - Sputnik भारत, 1920, 30.10.2025
सब्सक्राइब करें
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में अफगान सीमा के पास आतंकवादियों के साथ झड़प में मारे गए छह सैनिकों में एक पाकिस्तानी सेना के कैप्टन भी शामिल हैं।
पाकिस्तान की सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के एक बयान के मुताबिक, कुर्रम के डोगर इलाके में एक इंटेलिजेंस-बेस्ड ऑपरेशन (IBO) के दौरान कम से कम सात आतंकवादी भी मारे गए।

बयान में कहा गया कि ऑपरेशन में फितना अल-खवारिज के सदस्यों को टारगेट किया गया था, यह शब्द बैन किए गए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP*) से जुड़े मिलिटेंट्स के लिए इस्तेमाल होता है।

अफ़गानिस्तान की सीमा से लगा कुर्रम ज़िला, सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ और पाकिस्तान के सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों का लगातार केंद्र बन गया है।
आईएसपीआर ने कहा कि इलाके में बचे हुए आतंकवादी को खत्म करने के लिए स्वच्छता अभियान चल रहा है।

बयान में कहा गया है, "देश से विदेशी प्रायोजित और समर्थित आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए 'अज़्म-ए-इस्तेहकाम' के तहत निरंतर आतंकवाद विरोधी अभियान पूरी गति से जारी रहेगा।"

*रूस और अन्य देशों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन
Indian army tank in Ladakh - Sputnik भारत, 1920, 29.10.2025
राजनीति
भारत और चीन सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमत
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала