डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत का बड़ा सैनिक अभ्यास, तीनों सेनाएं खुद को परखेंगी

© AP Photo / Mukhtar KhanIndian paratroopers perform a re-enactment of the army landing in Srinagar in 1947, at the Indian Air Force Station on the outskirts of Srinagar, Indian controlled Kashmir, Thursday, Oct. 27, 2022.
Indian paratroopers perform a re-enactment of the army landing in Srinagar in 1947, at the Indian Air Force Station on the outskirts of Srinagar, Indian controlled Kashmir, Thursday, Oct. 27, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 03.11.2025
सब्सक्राइब करें
भारत आज से अपने पश्चिमी क्षेत्र में दस दिनों तक चलने वाला एक बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू कर रहा है, जिसमें थल सेना, नौसेना और वायुसेना के अलावा तटरक्षक बल और सीमा सुरक्षा बल भी भाग ले रहे हैं। इस युद्धाभ्यास में बड़ी संख्या में युद्धपोत, विमानवाहक पोत, सबमरीन, वायुयान, हेलीकॉप्टर भाग ले रहे हैं।
पाकिस्तान की सीमा के पास चलने वाला यह युद्धाभ्यास 13 नवंबर तक चलेगा। त्रिशूल नाम के इस युद्धाभ्यास का नेतृत्व भारतीय नौसेना कर रही है। युद्धाभ्यास उत्तरी अरब सागर के अतिरिक्त गुजरात और राजस्थान में किया जा रहा है।
सेनाएं रेगिस्तानी क्षेत्र में तेज़ी से कार्रवाई करने के अतिरिक्त तटवर्ती और क्रीक के क्षेत्रों में सैनिक अभियानों का अभ्यास करेंगी।
अरब सागर में नौसैनिक अभियानों के अतिरिक्त तटवर्ती क्षेत्रों में समुद्र के रास्ते अभियानों का अभ्यास किया जाएगा। अभ्यास के दौरान नौसेना के विमानवाहक पोत से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों के साथ वायुसेना के अड्डों से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमान साथ मिलकर कार्रवाई करने का अभ्यास करेंगे।
इस अभ्यास का लक्ष्य तीनों सेनाओं की समुद्र, भूमि और हवा में साथ मिलकर कार्रवाई करने की क्षमता को आंकना है। त्रिशूल अभ्यास से सेनाओं के एक-दूसरे के उपकरणों और संसाधनों का समुचित प्रयोग करने की योग्यता को भी परखा जाएगा।
भारत अपनी तीनों सेनाओं को मिलाकर थियेटर कमान बनाने की दिशा में बढ़ रहा है। इसकी प्रारंभिक तैयारी के लिए तीनों सेनाओं के चौकसी, निगरानी और टोही संसाधनों को साथ मिलकर काम करने का अभ्यास कराया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, साइबर वारफ़ेयर और इलेक्ट्रॉनिक वारफ़ेयर में भी तीनों सेनाएं साथ मिलकर काम कर रही हैं। त्रिशूल अभ्यास में इन सभी तैयारियों को असली युद्ध के वातावरण में परखा जाएगा।
LVM3M5 lifts off with CMS03 - Sputnik भारत, 1920, 03.11.2025
डिफेंस
नौसेना को मिली नई शक्ति, सबसे भारी संचार उपग्रह प्रक्षेपित
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала