त्योहारों में प्रायः देखा जाता है कि लोग अक्सर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले सामान का प्रयोग करते हैं और इसी समस्या से निजात पाने के लिए हरियाणा के पंचकुला की युवा पर्यावरणविद् और उद्यमी तनिका बंसल ने रक्षाबंधन पर बीज रखियां बनाई हैं।
बीज रखियों (बीज सूत्र) को देश के अलग अलग हिस्सों से वेस्ट कपड़ों से बनाया जाता है, इन कपड़ों को पहले साफ करके बीजों से भरा जाता है और फिर इन्हे राखी का आकार दे दिया जाता है, लोग इन रखियों को प्रयोग के बाद अपने घर के गमलों में लगा सकते हैं।
तनिका की कंपनी का नाम टेरा.को है और उनका लक्ष्य छोटी-छोटी पहलों के माध्यम से पृथ्वी को जीवन पुनः लौटाना है इसके साथ साथ वह एक ऐसी दुनिया बनाना चाहती हैं जो स्वस्थ, शुद्ध और जीवन से परिपूर्ण है। इसके अतिरिक्त तनिका दिवाली जैसे त्योहारों पर चकरी, अनार, पोटली बम, सुतली बम, लड़ी, पॉप पॉप, फूलझड़ी और रॉकेट के आकार में विभिन्न प्रकार के बीजों को भी बढ़ावा देती हैं जिन्हें गमलों या बगीचों में लगाया जा सकता है।
Sputnik ने टेरा को कंपनी की उधमी और
पर्यावरणविद तनिका से बात कर जानने का प्रयास किया कि इस बीज सूत्र को उन्होंने कैसे बनाया और यह किस तरह से यह पर्यावरण के लिए सहायक है तब उन्होंने बताया कि हमारी प्रयास है कि हम
पर्यावरण के लिए कुछ करें और मेरा यह मानना है कि इस तरह की छोटी छोटी पहलों से हम पर्यावरण को साफ रखने में अपना योगदान दे सकते हैं।
"पर्यावरण को बचाने के लिए हमने ये बीज राखियां बनाई है। हम एक पेपर के साथ बंद कर इन्हे देते है जिससे अगले दिन आप इन्हें पेपर सहित जमीन में लगा सकते हैं या पेपर का प्रयोग मैसेज लिखने के लिए भी कर सकते हैं," उन्होंने आगे कहा।
तनिका ने आगे बताया कि हमारी इस पहल के द्वारा
महिलाओं को आगे बढ़ाने का भी काम कर रहे हैं, हम उन महिलाओं को राखी बनाना बताते हैं जिसके बाद वह राखियां बनती हैं। इन रखियों के जरिए हम पर्यावरण का ख्याल रख सकते हैं। हम चाहते हैं कि हमारी यह पहल अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे जिससे हमारी यह छोटी से पहल एक बहुत बड़ा बदलाव लेकर आए।
बंसल से जब उनकी इस पहल को लेकर लोगों के रुख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लोग बढ़चढ़ कर हमारी इस पहल का साथ दे रहे हैं और उनका मानना है कि वह इन राखियों के प्रयोग से पर्यावरण को अच्छा बनाए रखने में सहायता कर सकते हैं।
तनिका बंसल का मिशन हस्तनिर्मित और टिकाऊ उत्पादों के माध्यम से
विकास की प्रक्रिया को बदलना है और वह इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की आकांक्षा रखती है, रखियों में वह भिन्न-भिन्न प्रकार की राखियां बनाती है जिनमें मोगरा बीज रक्षा सूत्र - सौंदर्य, भाभी/बहन के लिए कमल तलाई बीज हैंड टाई, केसरी धागा सबसे अधिक लोकप्रिय मानी जाती हैं।