डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

DRDO मार्च में 500 किमी की मारक क्षमता वाली क्रूज मिसाइल के परीक्षण के लिए तैयार: रिपोर्ट

भारतीय मीडिया ने रक्षा सूत्रों के माध्यम से सूचित किया कि पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण देश के पूर्वी तट के साथ लगे एक पानी के प्लेटफार्म के नीचे से करने की योजना है।
Sputnik
रिपोर्ट के अनुसार भारत मार्च के महीने में पानी के नीचे से मार करने वाली नई विकसित पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली क्रूज़ मिसाइल (SLCM) का परीक्षण करने के लिए तैयार है।

सूत्रों के अनुसार, यह मिसाइल 500 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। इससे पहले पिछले वर्ष फरवरी के महीने में पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली क्रूज मिसाइल का पहला परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया जा चुका है।

यह मिसाइल भारत की निर्भय मिसाइल से क्षमता के मामले में अत्यंत समरूपी है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यह मिसाइल भारतीय रक्षा बलों द्वारा सीमाओं पर संभावित खतरे से निपटने के लिए बनाई जा रही रॉकेट फोर्स का हिस्सा होगी।
डिफेंस
DRDO ने हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट ABHYAS का किया सफल हवाई परीक्षण
विचार-विमर्श करें