डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

DRDO मार्च में 500 किमी की मारक क्षमता वाली क्रूज मिसाइल के परीक्षण के लिए तैयार: रिपोर्ट

© PhotoIndian Navy Successfully Test-Fires BrahMos From Missile Destroyer
Indian Navy Successfully Test-Fires BrahMos From Missile Destroyer - Sputnik भारत, 1920, 16.02.2024
सब्सक्राइब करें
भारतीय मीडिया ने रक्षा सूत्रों के माध्यम से सूचित किया कि पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण देश के पूर्वी तट के साथ लगे एक पानी के प्लेटफार्म के नीचे से करने की योजना है।
रिपोर्ट के अनुसार भारत मार्च के महीने में पानी के नीचे से मार करने वाली नई विकसित पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली क्रूज़ मिसाइल (SLCM) का परीक्षण करने के लिए तैयार है।

सूत्रों के अनुसार, यह मिसाइल 500 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। इससे पहले पिछले वर्ष फरवरी के महीने में पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली क्रूज मिसाइल का पहला परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया जा चुका है।

यह मिसाइल भारत की निर्भय मिसाइल से क्षमता के मामले में अत्यंत समरूपी है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यह मिसाइल भारतीय रक्षा बलों द्वारा सीमाओं पर संभावित खतरे से निपटने के लिए बनाई जा रही रॉकेट फोर्स का हिस्सा होगी।
Four flight trials of High Speed Expendable Aerial Target-ABHYAS - Sputnik भारत, 1920, 05.02.2024
डिफेंस
DRDO ने हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट ABHYAS का किया सफल हवाई परीक्षण
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала