डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

मिशन दिव्यास्त्र: पीएम मोदी ने अग्नि-5 मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षण की घोषणा की

India successfully testfires Agni Prime new generation missile off Odisha Coast
मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफल रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को घोषणा की।
Sputnik
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन दिव्यास्त्र के सफल क्रियान्वयन के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिकों की उपलब्धियों की सराहना की।

मोदी ने एक्स पर लिखा, "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण 'मिशन दिव्यास्त्र' के लिए हमें हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है।"

दरअसल मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के तहत किसी मिसाइल में एक ही बार में कई परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता होती है और इन हथियारों से अलग-अलग लक्ष्यों को भेदा जा सकता है।

क्या है अग्नि-5 मिसाइल?

अग्नि-5, एक विस्तारित रेंज वाली जमीन से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है, जो सतह से सतह पर तैनाती के लिए डिज़ाइन की गई है और परमाणु क्षमताओं से सुसज्जित है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगली पीढ़ी की मिसाइल की मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर से अधिक है।
गौरतलब है कि मिशन दिव्यास्त्र के परीक्षण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिनके पास मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) क्षमता है।
An Agni-V intercontinental ballistic missile
डिफेंस
भारत अगले हफ्ते दो परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने की तैयारी में है: रिपोर्ट
विचार-विमर्श करें