डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी में क्या खास है?

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कमाई पिछले वर्ष से बढ़कर 30400 करोड़ रुपए हो गई है। यह उपलब्धि स्वदेशी लड़ाकू जेट (LCA) तेजस और स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर(ALH) ध्रुव की आपूर्ति में गिरावट के बावजूद मिली है।
Sputnik
तेजस में अमेरिकी कंपनी जीई का इंजन लगता है जबकि ध्रुव में फ्रेंच कंपनी टर्बोमेका का इंजन लगाया जाता है। HAL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. डीके सुनील ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि इन दोनों की आपूर्ति में देरी के बाद भी दूसरे उत्पादों की आपूर्ति से हमें यह सफलता मिली है।

HAL के पास अभी कुल 184000 करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं और यह पिछले साल की तुलना में ज्यादा हैं। कंपनी को पिछले महीने की 62777 करोड़ रुपए में 156 स्वदेशी प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टर की आपूर्ति करने का सौदा मिला था। प्रचंड का प्रयोग भारतीय सेना और वायुसेना दोनों ही करती हैं। यह रक्षा मंत्रालय से HAL को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। पिछले वित्तीय वर्ष में ही कंपनी को 12 अतिरिक्त सुखोई-30 की आपूर्ति का ऑर्डर मिला था।

इसके अलावा सुखोई-30 के लिए 240 इंजन की आपूर्ति और एक आईएल-78 के एवियोनिक्स को अपग्रेड करने का भी सौदा मिला है। इन सौदों से उत्साहित HAL ने तेजस के लिए अतिरिक्त एसेंबली लाइन बनाई हैं।
HAL एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर और उनके इंजन बनाने वाली भारत की अग्रणी संस्था है। HAL ने भारत का पहला स्वदेशी लड़ाकू जेट तेजस बनाया है और 40 जेट भारतीय वायुसेना को दे दिए हैं।
भारत सरकार ने HAL को 180 नए उन्नत तेजस मार्क-1(ए) बनाने का ऑर्डर दिया है जिनकी सप्लाई वर्ष 2024 से शुरू होनी थी, परंतु अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक से इंजन मिलने में देरी के कारण यह आपूर्ति अब तक प्रारंभ नहीं हो पाई है। इस इंजन के अप्रैल में HAL को मिलने के बाद तेजस के उत्पादन में तेज़ी आने की संभावना है।
तेजस में रूस के सहयोग से बनी ब्रह्मोस मिसाइल लगाई गई है। साथ ही इसमें लंबी दूरी तक हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी अस्त्र मिसाइल भी लगाई गई है।
भारत-रूस संबंध
भारत और रूस के बीच संयुक्त नौसैनिक अभ्यास 'इंद्र नेवी' का दूसरा चरण बंगाल की खाड़ी में शुरू
विचार-विमर्श करें