विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

अमेरिका के लिए आतंक फैलाया, ये हमारी गलती: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गुरुवार को स्काई न्यूज से बात करते हुए कहा कि पश्चिमी देश पाकिस्तान को प्रॉक्सी की तरह इस्तेमाल करते रहे हैं और किसी भी घटना के लिए पाकिस्तान को ही जिम्मेदार ठहराते हैं।
Sputnik
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि बड़ी शक्तियों के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराना बहुत सुविधाजनक है। इन आतंकवादी संगठनों को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रॉक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
स्काई न्यूज की पत्रकार यल्दा हकीम द्वारा पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्त पोषण देने के लंबे इतिहास के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस गंदे काम में हमने पश्चिम का साथ देकर गलती की।

उन्होंने कहा, "ठीक है, हम 3 दशकों से संयुक्त राज्य अमेरिका और पश्चिम के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं....जिसमें ग्रेट ब्रिटेन भी शामिल है" यह एक गलती थी जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।"

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कश्मीर में हुए हमले को लेकर इसके आगे बताया कि कश्मीर की स्थिति उनके देश और भारत के मध्य "पूरी तरह से युद्ध" का कारण बन सकती है।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री, "भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है, लेकिन उन्होंने इस दावे का खंडन किया है, यह सुझाव देते हुए कि भारत ने "झूठे झंडे" ऑपरेशन में गोलीबारी "करवाई"। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि दोनों पक्षों की ओर से बढ़ते तनाव और कूटनीतिक उपायों के बीच उनकी सेना "किसी भी स्थिति के लिए तैयार" है।"

1960 में विश्व बैंक द्वारा की गई सिंधु संधि पर भारत द्वारा रोक लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि यह संधि विश्व बैंक द्वारा लिखित है। वे इस संधि को ऐसे ही नहीं छोड़ सकते। यह दोनों देशों के मध्य संबंधों के लिए एक गंभीर झटका है।

उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि भारत को ऐसे उपायों का सहारा नहीं लेना चाहिए। इससे स्थिति और भी अधिक बिगड़ेगी, और एक पूरी तरह से व्यापक स्तर के युद्ध छिड़ने की संभावना है,जिसके न केवल हमारे क्षेत्र, हमारे देशों, बल्कि बाकी दुनिया के लिए भी इसके गंभीर परिणाम होंगे। और हमें इससे बचना चाहिए।"

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने सामने है, भारत ने आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए और पाकिस्तान ने भी कुछ ऐसा ही किया है।
Sputnik स्पेशल
भारत की कूटनीतिक मार से घिरा पाकिस्तान, विकल्प सीमित: विशेषज्ञ
विचार-विमर्श करें