विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

काबुल ने आतंकवाद को लेकर इस्लामाबाद के दावों को किया खारिज

© Photo : Twitter/ @ambmansoorkhanChaman incident at Pakistan-Afghanistan border
Chaman incident at Pakistan-Afghanistan border - Sputnik भारत, 1920, 04.08.2023
सब्सक्राइब करें
अफगान तालिबान* की अंतरिम सरकार ने गुरुवार को विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के हालिया बयान का खंडन किया कि पाकिस्तान ने आत्मरक्षा में अफगानिस्तान के अंदर आतंकवादियों के खिलाफ हमला करने का अधिकार सुरक्षित रखा है।
तालिबान प्रशासन ने इस्लामाबाद से मीडिया में "अनावश्यक दावे" करने के बजाय काबुल को अपनी चिंताओं से अवगत कराने का आग्रह किया।

"हम अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति के बारे में पाकिस्तान के अधिकारियों के आरोपों से इनकार करते हैं और उन्हें निराधार बताते हैं। इस्लामिक अमीरात किसी को भी अफगानिस्तान के क्षेत्र को दूसरे देश के खिलाफ इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देता है," तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा।

साथ ही उन्होंने कहा, “अगर कोई चिंता है, तो उसे मीडिया में अनावश्यक दावे करने और लोगों के दिमाग को भ्रमित करने के बजाय, इस्लामिक अमीरात के अधिकारियों के साथ आमने-सामने साझा किया जाना चाहिए। जाहिर है, ऐसे दावे दोनों देशों और लोगों के हित में नहीं हैं।"
दरअसल इस्लामाबाद काबुल पर अफगानिस्तान में शरण लेने वाले प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान** (TPP) सहित पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव डाल रहा है।
Pakistani Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari speaks during a joint press conference with his Iraqi counterpart Fouad Hussein during his visit to Baghdad, Iraq, Monday, June 5, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 02.08.2023
विश्व
पाकिस्तान जल्द ही अफगानिस्तान में काउंटर टेरर ऑपरेशन शुरू कर सकता है: विदेश मंत्री
बता दें कि 1 अगस्त को एक मीडिया बातचीत में, पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अफगानिस्तान में स्थित आतंकवादियों के साथ किसी भी बातचीत को खारिज कर दिया।

पाकिस्तान की नीति बहुत स्पष्ट है। हम न तो आतंकवादियों के साथ तुष्टिकरण चाहते हैं और न ही हमारे पास (आतंकवाद के लिए) सहिष्णुता है। हम शांति बहाल करना चाहते हैं और राज्य का अधिकार स्थापित करना चाहते हैं और इन [आतंकवादी] समूहों का मुकाबला करना चाहते हैं,'' मंत्री ने कहा।

*आतंकवाद के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के तहत
**रूस में प्रतिबंधित आतंकवादी समूह
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала