राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

ISIS के 8 आतंकियों को चार राज्यों में रेड के दौरान पकड़ा गया, विस्फोटक बरामद: NIA

© AP Photo / Manish SwarupOfficers of the National Investigation Agency collect evidence
Officers of the National Investigation Agency collect evidence  - Sputnik भारत, 1920, 18.12.2023
सब्सक्राइब करें
भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को चार राज्यों की 19 जगहों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट* (IS) आतंकवादी संगठन के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए लोगों में संगठन का नेता मिनाज़ उर्फ मोहम्मद सुलेमान भी था, सभी पकड़े गए आतंकवादी ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे।
NIA ने एक बयान जारी कर कहा कि छापेमारी के दौरान उन्होंने सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल, बारूद, चीनी और इथेनॉल जैसे विस्फोटक कच्चे माल, तेज धार वाले हथियार, बेहिसाब नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ-साथ स्मार्टफोन और अन्य डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने समूह के कई सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तलाशी शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि कई संदिग्ध सदस्यों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की गई।
NIA की टीमों ने नई दिल्ली, महाराष्ट्र में अमरावती, मुंबई और पुणे; झारखंड में जमशेदपुर और बोकारो सहित कर्नाटक के बल्लारी और बेंगलुरु में फैले 19 स्थानों पर छापे मारे। छापे के दौरान गिरफ्तार किए गए आठ ISIS एजेंट प्रतिबंधित संगठन ISIS के आतंक और आतंक से संबंधित कृत्यों और गतिविधियों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने में शामिल थे।
Dawood Ibrahim, mob boss - Sputnik भारत, 1920, 18.12.2023
Explainers
भारत का सबसे बड़ा डॉन दाऊद इब्राहिम कौन है?
जांच एजेंसी ने कहा कि वे मिनाज़ के नेतृत्व में काम कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बल्लारी के मिनाज और सैयद समीर, मुंबई से अनस इकबाल शेख,बेंगलुरु से मोहम्मद मुनीरुद्दीन, सैयद समीउल्लाह उर्फ सामी और मोहम्मद मुजम्मिल, दिल्ली से शायान रहमान उर्फ हुसैन जमशेदपुर से मोहम्मद शाहबाज उर्फ जुल्फिकार उर्फ गुड्डु के रूप में की गई है।
यह छापेमारी लश्कर-ए-तैयबा* (LeT) के आतंकवादी द्वारा कैदियों को कट्टरपंथी बनाने से संबंधित मामले में एनआईए द्वारा बेंगलुरु, कर्नाटक में कई स्थानों पर छापेमारी के कुछ दिनों बाद हुई।

* प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन

न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала