डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत ने ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के लिए स्वदेशी ईंधन का परीक्षण शुरू किया: रिपोर्ट

© AP Photo / MANISH SWARUPBrahmos missile
Brahmos missile  - Sputnik भारत, 1920, 24.01.2024
सब्सक्राइब करें
संयुक्त उद्यम में रूसी पक्ष का प्रतिनिधित्व एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया द्वारा किया जाता है। हालांकि, ब्रह्मोस मिसाइल के लिए ईंधन वर्तमान में रूस द्वारा भारत को निर्यात किया जाता है।
स्थानीय मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने ताकतवर क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के लिए देश में बने ईंधन का परीक्षण करना शुरू कर दिया है।

भारत में उत्तर प्रदेश के कानपुर में रक्षा सामग्री भंडार और अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (DMSRDE) ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लिए स्वदेशी ईंधन के नमूनों को परीक्षण के लिए भेज दिया है ।

भारतीय वायुसेना ने अक्टूबर 2023 में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल के अपने संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।

ब्रह्मोस एयरोस्पेस एक भारत-रूस संयुक्त उद्यम है जो सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का उत्पादन करता है जिन्हें पनडुब्बियों, जहाजों, विमानों या जमीनी प्लेटफार्मों से लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की स्थापना 1998 में हुई थी और इसका नाम ब्रह्मपुत्र और मॉस्को नदियों के नाम पर रखा गया है।
Visitors look at a model of the Defence Research and Development Organisations (DRDO) Airborne early warning control system displayed at the Defence and Technology Expo Empowering MSME in Chennai on May 26, 2022 - Sputnik भारत, 1920, 15.10.2023
Explainers
भारत में मिसाइलों का निर्माण कहाँ होता है?
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала