भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

2025 के नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में रूस के सम्मानित अतिथि बनने की संभावना

© Sputnik / Dmitriy VinogradovStudent of the Institute of Foreign Languages, Tishreen University in Latakia, seen at a Russian language class.
Student of the Institute of Foreign Languages, Tishreen University in Latakia, seen at a Russian language class. - Sputnik भारत, 1920, 11.02.2024
सब्सक्राइब करें
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला हर वर्ष फरवरी में आयोजित किया जाता है। सऊदी अरब इस वर्ष का सम्मानित अतिथि है।
भारत में रूसी दूतावास में मिशन के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने एक रूसी मीडिया को बताया कि नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 में रूस के सम्मानित अतिथि होने की संभावना है।

"कार्यक्रम के आयोजक अब अगले साल दुनिया की सबसे बड़ी पुस्तक प्रदर्शनियों में से एक में मुख्य अतिथि के रूप में रूस को आमंत्रित करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं," भारत की राजधानी नई दिल्ली में हो रहे मेले के अवसर पर बाबुश्किन ने रूसी मीडिया से कहा।

बाबुश्किन ने आगे कहा कि भारत-रूस संबंधों के विकास में साहित्य एक विशेष भूमिका निभाता है।

"हमारे देश युद्ध या उपनिवेशवाद के कारण नहीं बल्कि साहित्य के कारण एक-दूसरे को जानते हैं," बाबुश्किन ने कहा।

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 10-18 फरवरी को प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शनी में 35 देशों के 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
Jaishankar says India will surely get Security Council seat but not easily - Sputnik भारत, 1920, 10.02.2024
राजनीति
भारत को UNSC की सीट अवश्य मिल जाएगी, परंतु यह इतनी सहजता से नहीं होगा: जयशंकर
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала