डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

मिलन-2024 नौसेना अभ्यास भारत में शुरू, रूसी युद्धपोत हिस्सा लेने के लिए पहुंचे

© Photo : X/@IN_HQENCRussian Navy Cruiser Varyag Joins India's Multinational Naval 'MILAN 2024'
Russian Navy Cruiser Varyag Joins India's Multinational Naval 'MILAN 2024' - Sputnik भारत, 1920, 19.02.2024
सब्सक्राइब करें
विशाखापत्तनम में 'मिलन-2024' नामक सबसे बड़े बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास सोमवार से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा। नौसेना ने इसे ट्रिपल C (सौहार्द, सामंजस्य, सहयोग) की थीम दी है और इस अभ्यास में 50 से अधिक देश भाग लेंगे।
भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत विक्रांत और विक्रमादित्य सहित लगभग 20 जहाज और मिग 29K सहित लगभग 50 विमान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

"यह पहली बार होगी कि नौसेना के दो विमानवाहक पोत, आईएनएस विक्रांत और विक्रमादित्य एक साथ अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 50 से अधिक देश भाग लेंगे," भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने एक साक्षात्कार में कहा।

इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूसी नौसेना के प्रशांत बेड़े के जहाज अंतरराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास में भाग लेने के लिए भारत पहुंच गए हैं।

“रूसी नौसेना के प्रशांत बेड़े के युद्धपोतों की एक टुकड़ी, जिसमें गार्ड्स मिसाइल ऑर्डर ऑफ नखिमोव क्रूजर वैराग और फ्रिगेट मार्शल शापोशनिकोव शामिल हैं, अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास मिलन-2024 में भाग लेने के लिए भारत गणराज्य के विशाखापत्तनम के बंदरगाह पर पहुंचे,” बयान में कहा गया।

इसके अलावा रूसी रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि “रूसी नाविकों का भारत दौरा एक हफ्ते से ज्यादा समय तक चलेगा। योजना के तहत वे अभ्यास के तटीय और समुद्री हिस्सों के साथ-साथ प्रोटोकॉल कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।"
Warships are seen during naval drills staged by the Baltic Fleet forces of the Russian Navy in the Baltic Sea town of Baltiysk in Kaliningrad Region, Russia. - Sputnik भारत, 1920, 15.02.2024
डिफेंस
'मिलन' बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास में रूसी युद्धपोत भारतीय विमान वाहकों के साथ होंगे शामिल
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала