विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

पीएम मोदी ने तमिलनाडु में देश के दूसरे स्पेसपोर्ट की आधारशिला रखी

© AP Photo / Manish Swarup Indian Prime Minister Narendra Modi speaks to the media in New Delhi, India, Saturday, May 25, 2019. Modi on Wednesday, Nov. 22, 2023,
 Indian Prime Minister Narendra Modi speaks to the media in New Delhi, India, Saturday, May 25, 2019. Modi on Wednesday, Nov. 22, 2023, - Sputnik भारत, 1920, 28.02.2024
सब्सक्राइब करें
दूसरे स्पेसपोर्ट और स्पेस इंडस्ट्रियल एंड प्रोपेलेंट्स पार्क के बन जाने से न केवल वैश्विक स्तर पर छोटे उपग्रह बाजार में भारत की उपस्थिति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कुलसेकरपट्टिनम में बुधवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के 950 करोड़ रुपये की लागत वाले दूसरे स्पेसपोर्ट की आधारशिला रखी।

इस सुविधा के बन जाने के बाद भारत की अंतरिक्ष में उपग्रह भेजने की क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा। यह स्पेसपोर्ट विशेषकर छोटे उपग्रहों के लिए उपयोग मे लाया जाएगा।

खबरों के मुताबिक तमिलनाडु के कुलसेकरपट्टिनम और सथानकुलम तालुकों के पडुक्कापथु, पल्लाकुरिची और माथावनकुरिची गांवों में 2,233 एकड़ जगह पर यह स्पेसपोर्ट बनाया जाएगा, जिसके दो साल में बनकर तैयार होने की संभावना है। तमिलनाडु सरकार इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए जिले में 2,000 एकड़ का एक अंतरिक्ष औद्योगिक और प्रणोदक पार्क भी स्थापित कर रही है।

अब तक, देश के पास आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित एक ही स्पेसपोर्ट था, जहाँ से अंतरिक्ष में उपग्रहों को लॉन्च करने वाले सभी रॉकेट तैनात किए जाते हैं। भारत ने अब तक श्रीहरिकोटा से 95 प्रक्षेपण किए हैं, जिनमें से 80 सफल माने गए हैं।

इससे पहले पीएम मोदी ने भारत के सबसे बड़े अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए जाने वाले चार अंतरिक्ष यात्रियों के नाम का खुलासा किया था और उन्हें अंतरिक्ष पंख से नवाजा था।
This photograph released by the Indian Space Research Organization (ISRO) shows its Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV-C51) carrying Brazil's Amazonia-1 and other satellites lift off from the Satish Dhawan Space Center in Sriharikota, India, Sunday, Feb. 28, 2021.  - Sputnik भारत, 1920, 26.02.2024
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
तमिलनाडु में बनने वाला स्पेसपोर्ट छोटे व्यावसायिक उपग्रहों को भेजेगा अंतरिक्ष: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала