डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय सेना को पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन 'नागास्त्र 1' मिला

© Photo : X/@VivekSi85847001Nagastra-1 Suicide drone
Nagastra-1 Suicide drone - Sputnik भारत, 1920, 14.06.2024
सब्सक्राइब करें
भारतीय सेना को स्वदेशी मैन-पोर्टेबल आत्मघाती ड्रोन 'नागास्त्र 1' की पहली खेप मिल गई है, जिसे सैनिकों के जीवन को खतरे में डाले बिना, शत्रु के प्रशिक्षण शिविरों, लॉन्च पैडों और घुसपैठियों को सटीकता से निशाना बनाने के लिए निर्मित किया गया है।
नागास्त्र-1 नामक हथियार, जिसे आत्मघाती ड्रोन भी कहा जाता है, की पहली खेप भारतीय सेना को मिल गई है, भारतीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया।
सूत्रों के अनुसार, ड्रोन अत्यधिक तापमान पर उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों से भी संचालित हो सकते हैं।

इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (EEL) द्वारा भारत में पूरी तरह से डिजाइन और विकसित किए गए ये ड्रोन सटीक निशाना लगाने में सक्षम हैं। जीपीएस तकनीक से लैस ये ड्रोन 2 मीटर की सटीकता के साथ लगभग 30 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकते हैं।

थल सेना के जवानों के लिए डिजाइन किए गए इन ड्रोन में कम ध्वनिक सिग्नेचर और इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन है जो इन्हें एक साइलेंट किलर बनाता है।

नागास्त्र-1 ड्रोन की मुख्य विशेषताएँ

नागास्त्र-1 में कई ऐसी खूबियाँ हैं जो इसे तकनीकी रूप से अधिक उन्नत देशों द्वारा विकसित समान प्रणालियों से अलग बनाती हैं। आत्मघाती ड्रोन जीपीएस-तकनीक से लैस है जो 2 मीटर की सटीकता के साथ सटीक प्रहार करने के साथ ही शत्रु के किसी भी खतरे को प्रभावहीन कर सकता है।
फिक्स्ड-विंग इलेक्ट्रिक यूएवी की क्षमता 60 मिनट है, मैन-इन-लूप रेंज 15 किलोमीटर है और ऑटोनॉमस मोड में इसकी रेंज 30 किलोमीटर है।
यह हथियार 1 किलो के वारहेड को 15 किलोमीटर की रेंज तक ले जा सकता है, जबकि इसका अपग्रेडेड वर्जन 2.2 किलो के वारहेड को 30 किलोमीटर तक ले जाने में सक्षम है। अगर कोई लक्ष्य नहीं पाया जाता है तो लोइटर हथियार को वापस बुलाया जा सकता है और पैराशूट रिकवरी मैकेनिज्म के साथ सॉफ्ट लैंडिंग कराई जा सकती है, जिससे इसे अनेक बार पुनः उपयोग किया जा सकता है।
Indian Army to get drone systems worth Rs 100 crore by the end of 2024 - Sputnik भारत, 1920, 10.06.2024
डिफेंस
भारतीय सेना को 2024 के अंत तक मिलेंगे 100 करोड़ रुपये के ड्रोन सिस्टम
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала