विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

यह कोई रहस्य नहीं, पाकिस्तान का भी अतीत है: पूर्व विदेश मंत्री भुट्टो आतंकवाद के समर्थन पर

© PhotoBilawal Bhutto
Bilawal Bhutto - Sputnik भारत, 1920, 02.05.2025
सब्सक्राइब करें
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने आतंकवाद का समर्थन करने के प्रश्न पूछे जाने पर स्काई न्यूज से कहा कि यह कोई रहस्य नहीं है कि पाकिस्तान की नीति में चरमपंथ को समर्थन मिला।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा आतंकवाद के समर्थन को लेकर दिए गए बयान पर बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि जहां तक ​​रक्षा मंत्री ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है कि जहां तक ​​चरमपंथियों का सवाल है, पाकिस्तान का अतीत रहा है।

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, "हम चरमपंथ की कई लहरों से गुजरने के साथ-साथ इस्लामीकरण और सैन्यीकरण से भी गुजरे हैं। लेकिन हमने जो कुछ भी झेला, उसके परिणामस्वरूप हमने अपने सबक भी सीखे हैं। हमने इस समस्या के समाधान के लिए आंतरिक सुधार किए हैं, जो न केवल हमारे लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी चिंता का विषय है।

बिलावल का यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय नागरिकों पर किए गए भीषण आतंकवादी हमले के बाद आया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव और भारत पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट आई है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा था कि पश्चिमी देश पाकिस्तान को प्रॉक्सी की तरह इस्तेमाल करते रहे हैं और किसी भी घटना के लिए पाकिस्तान को ही जिम्मेदार ठहराते हैं।

उन्होंने कहा, "ठीक है, हम 3 दशकों से संयुक्त राज्य अमेरिका और पश्चिम के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं। जिसमें ग्रेट ब्रिटेन भी शामिल है" यह एक गलती थी जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।"

ARLINGTON, VIRGINIA - APRIL 11: Indian Minister of Defense Rajnath Singh attends a meeting with U.S. Secretary of Defense Lloyd Austin at the Pentagon April 11, 2022 in Arlington, Virginia. Defense Minister Singh is in Washington to attend the U.S.-India 2+2 Ministerial Dialogue. (Photo by Alex Wong/Getty Images) - Sputnik भारत, 1920, 01.05.2025
विश्व
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार भारत ने सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम लिया​
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала