विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने युद्ध नायकों की याद में निर्माणाधीन म्यूज़ियम स्थल का किया दौरा

© Korean Central News AgencyNorth Korean leader Kim Jong Un has visited the construction site of a museum dedicated to the heroic deeds of Korean People's Army (KPA) soldiers who participated in the liberation and demining of Russia's Kursk Region
North Korean leader Kim Jong Un has visited the construction site of a museum dedicated to the heroic deeds of Korean People's Army (KPA) soldiers who participated in the liberation and demining of Russia's Kursk Region - Sputnik भारत, 1920, 06.01.2026
सब्सक्राइब करें
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कोरियन पीपल्स आर्मी (KPA) के उन सैनिकों के बहादुरी भरे कृत्यों को समर्पित एक म्यूज़ियम के निर्माण स्थल का दौरा किया है, जिन्होंने रूस के कुर्स्क इलाके को मुक्त कराने और बारूदी सुरंगों को हटाने में हिस्सा लिया था, कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (KCNA) ने मंगलवार को बताया।
रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को दौरे पर किम ने निर्माण कार्य में शामिल सैन्य इकाई के कमांडरों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि न्याय और गरिमा के लिए पवित्र युद्ध में लड़ने वालों का महान बलिदान और उनके शौर्यपूर्ण कृत्य उत्तर कोरिया के सामर्थ्य की वह मज़बूत बुनियाद है, जो देश को युगों-युगों तक संबल प्रदान करती रहेगी।
KCNA की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता ने इस म्यूज़ियम को "समय का एक शानदार स्मारक बताया जो कोरियाई लोगों के महान बेटों की वीरता और बहादुरी का प्रतीक है।"
किम ने म्यूज़ियम के मैदान में वृक्षारोपण में भी हिस्सा लिया।
अप्रैल 2025 में, रूसी जनरल स्टाफ के चीफ वालेरी गेरासिमोव ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया कि कुर्स्क क्षेत्र में उत्तर कोरियाई सैनिकों, जिनमें स्पेशल फोर्सेज भी शामिल थीं, ने रूसी सैनिकों के साथ मिलकर युद्ध की कार्रवाई में हिस्सा लिया था। उत्तर कोरिया ने माइन हटाने के अभियान में मदद के लिए रूस में 1,000 सैपर भी भेजे हैं। दिसंबर की शुरुआत तक, उन्होंने कुर्स्क के सीमावर्ती इलाकों में करीब 42,400 हेक्टेयर ज़मीन साफ़ कर दी थी और 1.5 मिलियन से ज़्यादा विस्फोटक उपकरण नष्ट कर दिए थे।
यह सैन्य सहयोग 19 जून, 2024 को रूस और उत्तर कोरिया के बीच हस्ताक्षरित 'व्यापक रणनीतिक साझेदारी संधि' के अंतर्गत विकसित सामरिक संबंधों का एक अभिन्न हिस्सा है। यह संधि 5 दिसंबर को पूरी तरह से प्रभावी हो चुकी है, जिसने वर्ष 2000 की पुरानी मैत्री संधि का स्थान लिया है।
Russian Foreign Minister Lavrov talks to Arab media in Moscow - Sputnik भारत, 1920, 27.10.2025
रूस की खबरें
हाल के महीनों में रूस और उत्तर कोरिया के संबंधों को मिली मजबूती: लवरोव
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала