डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

मेक इन इंडिया के तहत भारतीय सेना 200 नई माउंटेड हॉवित्जर तोपों को करेगी हासिल

© Social MediaAdvanced Towed Artillery Gun System (ATAGS) developed at DefenceExpo2022
Advanced Towed Artillery Gun System (ATAGS) developed at DefenceExpo2022 - Sputnik भारत, 1920, 28.11.2023
सब्सक्राइब करें
भारतीय सेना जल्द ही 105 मिमी तोपों से लैस 200 नई माउंटेड हॉवित्जर तोपों के लिए एक निविदा भारतीय कंपनियों के बीच जारी करने जा रही है, जो मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत होगी।
इन तोपों के साथ भारत के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा के ऊंचाई वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी मोबाइल मारक क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा, भारतीय मीडिया ने रिपोर्ट की।

105 मिमी 37 कैलिबर गन से लैस 200 नए माउंटेड हॉवित्जर खरीदने के लिए जल्द ही भारतीय कंपनियों के बीच एक टेंडर जारी किया जाएगा। भारतीय मीडिया के मुताबिक यह पहली बार होगी कि भारत के पास इस प्रकार की 105 मिमी माउंटेड हॉवित्जर तोपें होंगी।

भारतीय उद्योगों के आधुनिक होने के साथ अब भारतीय सेना भारतीय कंपनियों के जरिए तोपखाने को अत्याधुनिक बना रही है। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय जल्द ही मेक इन इंडिया मार्ग के तहत 400 नई टोड बंदूकों की खरीद को मंजूरी देने की तैयारी कर रहा है।
रक्षा अधिग्रहण परिषद की 30 नवंबर को होने वाली बैठक में 400 टोड आर्टिलरी गन सिस्टम की खरीद के प्रस्ताव पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारतीय सेना ने पहले ही 307 एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) खरीदने के साथ-साथ चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं के लिए माउंटेड गन सिस्टम के लिए एक टेंडर जारी कर दिया है।
भारतीय डिजाइन, विकसित और निर्मित हॉवित्जर का मतलब यह होगा कि यह हर तरह से पूरी तरह से भारतीय होगी। मीडिया के अनुसार, सेना चाहती है कि पुरानी बोफोर्स तोपों की तरह तोपें वजन में हल्की हों और ऊंचाई वाले इलाकों में उनकों तैनात करना आसान हो।
The guided-missile destroyer named Imphal  - Sputnik भारत, 1920, 27.11.2023
Explainers
आईएनएस 'इम्फाल' कौन से हथियारों से लैस है?
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала