डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

नौसेना के लिए BEL ने रक्षा मंत्रालय के साथ 'शक्ति' युद्ध प्रणाली के लिए किया 2,269 करोड़ का करार

© AP Photo / -In this handout picture provided by the Indian Navy, INS Vikrant, India's first indigenously-built aircraft carrier, sails for sea trials from Kochi, India, Thursday, Aug. 25, 2022.
In this handout picture provided by the Indian Navy, INS Vikrant, India's first indigenously-built aircraft carrier, sails for sea trials from Kochi, India, Thursday, Aug. 25, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 14.02.2024
सब्सक्राइब करें
भारत के रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मंत्रालय ने 11 शक्ति युद्ध प्रणालियों और संबंधित उपकरणों की खरीद के लिए राज्य संचालित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ 2,269.54 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
मंत्रालय के अनुसार, उसने 2269.54 करोड़ रुपये की कुल लागत पर खरीद (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत भारतीय नौसेना के लिए 11 शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम के साथ-साथ संबंधित उपकरण और सहायक उपकरण की खरीद के लिए मंगलवार को BEL के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

मंत्रालय ने कहा, "शक्ति ईडब्ल्यू प्रणाली स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित है। शक्ति ईडब्ल्यू प्रणाली इलेक्ट्रॉनिक उत्सर्जन को सटीक रूप से रोकने और घने विद्युत चुम्बकीय वातावरण में जवाबी उपाय लागू करने में सक्षम है।"

बयान में आगे बताया गया कि शक्ति ईडब्ल्यू सिस्टम को भारतीय नौसेना के युद्धपोतों पर लगाया जाएगा।

बताया गया है, "परियोजना का लक्ष्य एमएसएमई सहित 155 से अधिक उद्योग भागीदारों की भागीदारी के साथ चार वर्षों की अवधि में ढाई लाख मानव-दिवस का रोजगार पैदा करना है, इस प्रकार 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया जाएगा।"

इसके अलावा 30 जनवरी, 2024 को अंतिम डिस्क्लोज़र के बाद से इस कंपनी को एसडीआर, एचडी वीएलएफ रिसीवर, ईवीएम आदि की आपूर्ति के लिए ₹114.59 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर भी मिले हैं। चालू वित्त वर्ष में कंपनी को 30,776.06 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।
Indian navy officers interact on the deck of fifth Kalvari-Class submarine 'Vagir' anchored at the naval base ahead of its commissioning ceremony in Mumbai January 20, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 09.02.2024
डिफेंस
भारतीय नौसेना की कलवरी पनडुब्बियों को टॉरपीडो से लैस करने की योजना
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала